छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
डौंडी लोहरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ..! करंट से ससुर की हत्या करने वाले आरोपी बहू और सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 18 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541
➡️हत्या के दो आरोपी को डौण्डीलोहारा पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
➡️ मृतक मनोहर निर्मलकर की हत्या उसकी बहु एवं वाधयंत्र सिखाने वाले लेखराम निषाद के द्वारा बिजली करेंट लगाकर घटना को दिया गया अंजाम।
➡️ मृतक की अंतिम संस्कार की जा रही थी तैयारी ।
➡️ थाना डौण्डीलोहारा में आरोपियों के विरूध्द धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस का मामला पंजीबध्द l
➡️🔥 समाचार🔥⬅️
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.07.2025 को जरिये फोन से ग्राम बड़गांव निवासी भानू राम निर्मलकर के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम खड़ेनाडीह निवासी मनोहर निर्मलकर का संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गया है l जिसका अंतिम संस्कार करने की तैयार कर रहे है l
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेष सिंह हमराह सउनि अनित राम यादव ग्राम खडेनाडीह रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर भानूराम निर्मलकर से पूछताछ कर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेषन 0/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया l शव का पंचनामा कार्यवाही के दौरान शव निरीक्षण करने पर मृतक के चेहरे के दायें-बांये दोनों गाल पर, गला में कई जगह चोंट खरोंच का निशान एवं बांये गाल तथा गले के पास जलने जैसा निशान पाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान शव का पीएम कराया गया l जिसमें डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु वि़द्युत करेंट लगने से तथा मृतक के मृत्यु का कारण हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया।