छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

डौंडी लोहरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ..! करंट से ससुर की हत्या करने वाले आरोपी बहू और सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 18 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893765541

➡️हत्या के दो आरोपी को डौण्डीलोहारा पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
➡️ मृतक मनोहर निर्मलकर की हत्या उसकी बहु एवं वाधयंत्र सिखाने वाले लेखराम निषाद के द्वारा बिजली करेंट लगाकर घटना को दिया गया अंजाम।
➡️ मृतक की अंतिम संस्कार की जा रही थी तैयारी ।
➡️ थाना डौण्डीलोहारा में आरोपियों के विरूध्द धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस का मामला पंजीबध्द l 

      ➡️🔥 समाचार🔥⬅️

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.07.2025 को जरिये फोन से ग्राम बड़गांव निवासी भानू राम निर्मलकर के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम खड़ेनाडीह निवासी मनोहर निर्मलकर का संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गया है l जिसका अंतिम संस्कार करने की तैयार कर रहे है l 
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेष सिंह हमराह सउनि अनित राम यादव ग्राम खडेनाडीह रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर भानूराम निर्मलकर से पूछताछ कर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेषन 0/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया l शव का पंचनामा कार्यवाही के दौरान शव निरीक्षण करने पर मृतक के चेहरे के दायें-बांये दोनों गाल पर, गला में कई जगह चोंट खरोंच का निशान एवं बांये गाल तथा गले के पास जलने जैसा निशान पाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान शव का पीएम कराया गया l जिसमें डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु वि़द्युत करेंट लगने से तथा मृतक के मृत्यु का कारण हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया। 

 

    ➡️🔥मृतक की बहु श्रीमति गीता निर्मलकर🔥⬅️ 
ने विवेचना के दौरान बताया कि मृतक मनोहर निर्मलकर शराब पीकर घर आने पर शराब के नशे में गाली गलौज कर मारपीट करता था और मुझ पर बुरी नियत रखता था l जिससे तंग आकर वाधयंत्र सिखाने वाले लेखराम निषाद निवासी ग्राम बड़गांव को अपने ससुर को रास्ते से हटाना है l कहकर कुछ उपाय बताओं बोली तब लेखराम निषाद अपने घर में तैयार किया हुआ बिजली वायर, प्लास्टिक ग्लब्स को दिनांक 16.07.25 को रात्रि करीबन 11 से 12 बजे के मध्य मृतक के घर पहुंचकर योजनाबध्द तरीके से मृतक जब अपने घर के परछी में सो रहा था, गीता एक लोहे के सब्बल को पकड़कर खड़ी थी तथा लेखराम निषाद बिजली के वायर को बोर्ड में लगाकर मृतक मनोहर के गला, चेहरा, मथा में लगाकर बिजली का बटन चालू कर करेंट लगाकर उसकी हत्या कर दिया तथा गीता निर्मलकर को मृतक के चेहरे पर हल्दी तेल, गुलाल लगाने और अपने घर परिवार में मनोहर निर्मलकर की मृत्यु सायकल से गिरकर चोट लगने से मृत्यु होना बताकर अपने घर ग्राम बड़गांव भाग गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी गीता निर्मलकर तथा लेखराम निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया व आरोपी गीता निर्मलकर के घर से लोहे का सब्बल, गमछा व अन्य समाग्री जप्त किया गया है तथा आरोपी लेखराम निषाद के घर से प्लास्टिक का ग्लब्स, बिजली का वायर, प्लग, सायकल, मोबाईल को जप्त किया गया है आरोपी गण के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर अपराध धारा सदर 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम किया गया है। आरोपी गीता निर्मलकर तथा लेखराम निषाद को दिनांक 18.07.25 को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 ➡️कार्यवाही में इनकी भूमिका रही सहारनीय 

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अनित राम यादव, प्र.आर. 1697 अरविंद यादव, प्र.आर. 535 विरेन्द्र साहू, म.प्र.आर. 989 लिलेष्वरी देवंागन, म.आर. सीमा साहू क्रमांक 04, विनोद अजय, कुमलाल वर्मा, भूपेन्द्र ठाकुर, रविशंकर देशलहरे, रूपेश सलाम, कुलदीप खुटे, प्र.आर. 1630 भुनेश्वर मरकाम, प्र.आर. रूमलाल चुरेन्द्र, आर. राहुल मनहरे आर. मिथलेश यादव सायबर सेल बालोद का योगदान रहा।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!