छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
सर्व सुविधा युक्त व्यवहार न्यायालय का निर्माण होगा चिखलाकसा में

दल्ली राजहरा रविवार 20 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541
जिला सत्र व्यवहार न्यायालय बालोद के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश माननीय श्री श्याम लाल नवरत्न एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय श्री संजय कुमार सोनी अधिकारीक दौरे पर व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा आगमन हुआ।उन्होंने सभी अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुवे बताया कि वर्षों से चली आ रही सर्वसुविधा युक्त न्यायालय परिसर भवन के निर्माण हेतु मंजूरी मिल चुकी है भवन का निर्माण चिखलाकसा में होगा।





