छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

महाविद्यालय के समस्याओं का अति शीघ्र होगा निराकरण l :– भूपेंद्र सिंह छतवाल अध्यक्ष (जन भागीदारी समिति शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा )

दल्ली राजहरा सोमवार 21 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541

शासकीय नैमीचंद जैन महाविद्यालय, दल्लीराजहरा में गत दिनों जनभागीदारी समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसमें सर्वप्रथम जनभागीदारी समिति अध्यक्ष व सदस्यगणों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कविता सिंह के द्वारा महाविद्यालय के विकास संबंधी कार्यों के लिये ज.भ.स. के सम्मुख अपने विचार रखे गये।

महाविद्यालय के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें दो बड़े साईज के क्लास रूम बनवाने हेतु स्थानीय सांसद माननीय श्री भोजराज नाग जी से निवेदन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ज.भ.स के अध्यक्ष माननीय श्री भूपेंद्र सिंह छतवाल के द्वारा अपनी ओर से 10 नग कार्यालयीन कुर्सी प्रदाय करने की घोषणा की गयी l एवं महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए विभिन्न कार्यों जैसे विभिन्न क्लासरूम, प्रयोगशाला कक्ष में नये खिडकी दरवाजे लगया जाना, अल्मारियों में ताले लगाने की व्यवस्था संबंधी कार्य, सीसी टीवी कैमरा लगाने का कार्य तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण हेतु राशि की व्यवस्था इत्यादि कार्य शामिल हैं।

वार्ड कं 07 के पार्षद द्वारा महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था हेतु 20 नग 3 सिटर चेयर लगाने हेतु घोषणा किया गया । ज.भ.स के सदस्य माननीय श्री सुरेश जायसवाल पार्षद वार्ड कं 22 एवं माननीय श्री वीरेन्द्र साहू पार्षद वार्ड कं 07 के द्वारा यह भी घोषणा की गई कि नगर पलिका दल्लीराजरा के स्वीपरों द्वारा प्रति सप्ताह महाविद्यालय के प्रसाधन कक्षों की साफ-सफाई कराया जावेगा। उक्त प्रस्ताव व निर्णयों के पश्चात् ज.भ.स अध्यक्ष के अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा की गई

इस बैठक की अध्यक्षता श्री भूपेन्द्र सिंह छतवाल व प्राचार्य डॉ. कविता सिंह की उपस्थिति में श्री सुरेश जायसवाल, श्री रमेश गुज्जर, श्री वीरेन्द्र साहू, श्रीमति गीता मरकाम, श्रीमति रानू ठाकुर, श्री दमनदीप सिंह, श्री बंटी चोपड़े, श्री निलेश श्रीवास्तव, श्री रवि जायसवाल, डॉ.पी. के. सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह शामिल हुये। कार्यक्रम की विवरणात्मक लेखनी की कार्यवाही श्री राकेश मंडल द्वारा किया गया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!