छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” में उपमुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किए गए “राजहरा खदान समूह “!

 दल्ली राजहरा सोमवार 21 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर जिला कलेक्टर बालोद श्रीमती दिव्या मिश्रा द्वारा पूरे जिले में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया गया l जिसमें पूरे जिले में वृक्षारोपण के लिए बृहद अभियान चलाया गया l

जिसके लिए सभी शासकीय आंगनबाड़ी केंद्र , स्कूल , पंचायत , ग्राम पंचायत से लेकर शासकीय संस्था के अलावा निजी संस्थाओं को भी संपर्क किया गया l जिसमें राजहरा खदान समूह की ओर से मुख्य महाप्रबंधक आर .बी . गहरवार के द्वारा जिला कलेक्टर को इस वृक्षारोपण के वृहद अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया था तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग भी किया गया l

जिसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा कल रविवार 20 जुलाई को जिले के प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के आगमन पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया l

जिसमें राजहरा खदान समूह के प्रतिनिधि के रूप में उप प्रबंधक पर्यावरण अश्विनी कुमार सार्वे ने यह सम्मान ग्रहण किया l सम्मान समारोह में राजहरा खदान समूह की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक डी के मजगहे  CSR भी उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!