छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
बरसात में जान माल की नुकसान ना हो इसके लिए जल्द ही बनाया जाएगा रिटर्निंग वॉल ..! :–तोरण लाल साहू( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा)

दल्ली राजहरा सोमवार 21 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
कल रविवार सुबह 6:00 बजे से हुई बरसात ने दल्ली राजहरा की पानी निकासी की व्यवस्था की हकीकत बयां कर दी l चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया l मुख्य नाला के आसपास बसे बस्ती जलमग्न हो गई l वार्ड नंबर 20 /13 स्थित रेलवे लाइन में भी पानी भर गया l 23 साहू सदन के मुख्य नाला के आसपास के घरो में भी पानी घुस गया था l नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली मैं सुबह से ही विभिन्न वार्डों में स्थिति को देखने के लिए स्वयं उपस्थित हुआ l जहां पर वार्ड नंबर 23 , 24 ,22, 10, 11, 12, 13, 15, 16, तक जाकर स्थिति का अवलोकन किया l

हमारा कार्यकाल कुछ ही माह पहले चालू हुआ है l यह हमारे लिए पहली बरसात है जिस तरह से स्थिति बनी है उसको देखकर लग रहा है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्षों ने नाली को साफ करने और रिटर्निंग वॉल बनाने के संबंध में विशेष रुचि नहीं दिखाई l जिसके कारण कल की समस्या निर्मित हुई थी इसके लिए मैंने सभी प्रभावित वार्डो का दौरा किया है l

कल माननीय सांसद भोजराज नाग से भी मैं चर्चा कर राशि उपलब्ध कराने की बात कही ताकि प्रभावित क्षेत्र में सर्वप्रथम रिटर्निंग वॉल बनाया जा सके l उसके बाद अन्य क्षेत्रों में भी रिटर्निंग वॉल बनाने की योजना है l ताकि भविष्य में होने वाली परेशानी से निजात पाया जा सके l सांसद भोजराज नाग ने भी आश्वासन दिया है कि राशि बहुत बड़ी है इसलिए प्रपोजल बनाकर जल्द ही स्वीकृति के लिए आगे भेजा जाएगा l

उन्होंने कल बालोद जिले के प्रभारी मंत्री, नगरी निकाय मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के आगमन पर इस संबंध पर चर्चा की l मंत्री महोदय ने भी आश्वासन दिया है आगामी कुछ दिनों में रिटर्निंग वॉल बनने की संभावना है l
बड़ी दुख की बात
यह है कि 25 साल के कार्यकाल में पूर्व अध्यक्षों ने रिटर्निंग वालों के संबंध में कभी प्रयास नहीं किया l आज भी देखें तो ट्यूबलर सेट वार्ड नंबर 3 ,4 ,11, 12, 13 , 23 24 2, 5 ,9, मे रिटर्निंग वॉल ही नहीं l

मैंने कल की बरसात में देखा कि कई घर बरसात के कारण टूट चुके हैं उसके लिए तहसीलदार से भी चर्चा हो चुकी है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अवलोकन के लिए टीम जाकर नुकसान का मुहाना करेगी और मुआवजा राशि के लिए प्रकरण बनाकर आगे भेजा जाएगा तथा प्रयास किया जाए की हितग्राहियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिले l ताकि वे अपने मकान का मरम्मत कर सके l

साथ ही मैं नगर वासियों से भी अपील करना चाहूंगा कि अपने घरों से निकलने वाले कूड़ा करकट के अलावा पेड़ पौधे के और उनके डालिया वगैरह नाली में ना डाले l ताकि पानी की जमाव जैसे समस्या से सामना न करना पड़े l


यह है कि 25 साल के कार्यकाल में पूर्व अध्यक्षों ने रिटर्निंग वालों के संबंध में कभी प्रयास नहीं किया l आज भी देखें तो ट्यूबलर सेट वार्ड नंबर 3 ,4 ,11, 12, 13 , 23 24 2, 5 ,9, मे रिटर्निंग वॉल ही नहीं l



