छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
वृक्षारोपण को बढ़ावा देने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआं गोंदी में शत वृक्षम अभियान का किया गया शुभारंभ l

दल्ली राजहरा मंगलवार 22 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन उपाय वृक्षों को सम्मान देने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया है l जिससे बालोद जिला के कलेक्टर श्रीमती दिव्या में मिश्रा के द्वारा सभी शासकीय एवं निजी स्थान पर पेड़ लगाने के लिए आदेशित किया है उनके आदेश को पालन करते हुए कई जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है l
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमती शिल्पी राय , शिक्षिका, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआंगोंदी विकासखंड डौन्डी के शत वृक्षम अभियान का शुभारंभ अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में हुआ। इस वर्ष 2025 का लक्ष्य 500 वृक्षों का सुरक्षा सहित रोपण करने के लिए रखी है। जिसके लिए निर्धारित स्थानों का चयन कर अतिथियों, ग्रामीणों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने खेल मैदान, मंदिर परिसर , खेत के किनारे आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ फलदार पौधे लगाए गए हैं। इस कार्य में विद्यार्थियों एवं पालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधा रोपण कर उनकी देखभाल तथा सुरक्षा के लिए वचन दिये l