दल्ली राजहरा बुधवार 23 जुलाई 2025 भोज राम साहू 989765541
राजहरा टाउनशिप स्थित शिव संस्कार धाम मंदिर परिसर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कई संस्कार कराए जाते हैं l मंदिर परिसर में अनेक भक्तजन भी भगवान महादेव एवं दक्षिणमुखी हनुमान जी के पूजा अर्चना के साथ दर्शन करने के लिए भी आते हैं l प्रतिदिन शाम को भक्त जनों का भीड़ इस मंदिर परिसर में लगा रहता है l साथ ही इस संस्कार धाम में हिंदू रीति रिवाज के कई कार्यक्रम मुंडन तीज नहावन पंचनावन मृत्यु संस्कार जैसे कार्यक्रम निशुल्क होते हैं l शिव संस्कार धाम की ओर से परोपकार का कार्य किया जाता है l यहां किसी भी तरह के हितग्राहियों से शुल्क नहीं लिए जाते l यहां पर आने वाले व्यक्तियों के लिए बैठने की समस्या हो रही थी जिसके लिए कुर्सी की आवश्यकता थी l कुर्सी की कमी बहुत दिनों से महसूस किए जा रहे थे जिसके लिए शिव संस्कार धाम समिति की ओर से तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा को शिव संस्कार धाम समिति की ओर से मांग पत्र दिया गया l नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि शिव संस्कार धाम के द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सहारनीय और प्रशासनिक है l उन्होंने तुरंत 15 नग कुर्सी की स्वीकृति प्रदान किए l
समिति के अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव एवं समस्त शिव संस्कार धाम समिति एवं बोल बम कांवरिया समिति द्वारा अध्यक्ष महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया l जिसमें विशेष रूप से स्वप्निल तिवारी भी मौजूद रहे, समिति की ओर से, हेमशंकर साहू, सोमित साहू, भट्ट महाराज, शंकर साहू उपस्थित रहेl