छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति में मनाया “छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली”

दल्ली राजहरा शुक्रवार 25 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541

बबरा चिला के गुरुतूर सूवाद हरय हरेली,,

चेला बर मंतर के आशीरबाद हरे हरेली l

साल भर अगोरा खत्म होगे आज गेड़ी के,

नारियल फेंक कबड्डी के उल्लास हरे हरेली ll

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की ओर से छत्तीसगढ़ी परंपरा को बनाए रखने के लिए पौराणिक काल से चले आ रहे गेड़ी दौड़ नारियल फेक , रस्सी खींच सेक्टर दौड़ जैसे खेल का आयोजन आज किया गया l समिति के सदस्यों ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई l उसके बाद खेती किसानी में काम आने वाले कृषि समान की पूजा अर्चना हुई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल थे l
 कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ प्रथम चरण में खेलकूद हुए जिसमें सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम में उपस्थित रूपलाल साहू ने प्रथम आने वाले सभी प्रतियोगियों को अपनी ओर से ₹100 –100 का पुरस्कार दिए l

🔥🌺 गेड़ी दौड़ (पुरुष वर्ग )🌺🔥 

👉प्रथम -राकेश सोनबोईर 
👉द्वितीय -रामदास मानिकपुरी
👉तृतीय- सोमीत साहू

🔥🌺गेड़ी दौड़ (महिला वर्ग )🌺🔥

👉प्रथम -सोनम भुआर्य

👉 द्वितीय -पूर्णिमा राठौर
 👉तृतीय -माया कौशिक

🔥🌺 नारियल फेक पुरुष वर्ग 🌺🔥

👉प्रथम -जे आर पाटिल 
👉द्वितीय -रामदास मानिकपुरी
👉तृतीय- कमल साहू 

 🔥🌺नारियल फेक (महिला वर्ग) 🌺🔥

👉प्रथम- ममता घराना 

👉द्वितीय- धनेश्वरी मानिकपुरी 
👉तृतीय- सुनीता भांडेकर 

 

🔥🌺सेक्टर दौड़ (पुरुष वर्ग )🌺🔥 

👉प्रथम -संत राम सेन 
👉द्वितीय -गोपी निषाद 
👉तृतीय- कोमल पटेल 

🔥🌺सेक्टर दौड़ (महिला वर्ग )🌺🔥

👉प्रथम -मीना साहू 

👉द्वितीय- राखी देशलहरे 
👉तृतीय -माया कौशिक 

🔥🌺रस्सा खींच ( पुरुष वर्ग विजय)🌺🔥 

तोरण लाल साहू ,काशी निषाद कमल साहू ,घनश्याम पारकर, कोमल पटेल, छेदीलाल मलेकर, सत्यवान साहू ,संतोष साहू, संतोष ठाकुर, जे आर रावटे, जगत राम पाटिल, गिरवर सिंह ठाकुर संतोष साहू आसकरण साहू भूपेंद्र श्रीवास संतोष यादव रिखीराम आर्य 

🔥🌺रस्सा खींच (महिला वर्ग विजय )🌺🔥

कुसुम आर्य ममता पटेल नूतन दास वीणा साहू मीना साहू रामेश्वरी कैवर्त पुष्पा शांडिल्य भूमिका साहू नन्ही सेन सुशीला कुलदीप यामिनी सुधाकर मीना साहू विमल सुरेंद्र उमेंद्री ठाकुर तनुश्री दास धनेश्वरी मानिकपुरी राजुला दास अनुसूइया यादव दामिनी गोरे मैना निर्मलकर विद्या रावटे रोशनी घराना सोनम भुआर्य माहेश्वरी चुरेंद्र केसरी पौशार्य l

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के महासचिव एवं नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि हरेली को छत्तीसगढ़ अंचल का सबसे महत्वपूर्ण और प्रथम त्योहार माना जाता है l छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है l छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान प्रदेश है l यहां किसानों के द्वारा धान का फसल की बुआई करने के बाद उसमें बीयासी होने के उपरांत अपने कृषि औजार को साफ सफाई कर इस दिन पूजा अर्चना की जाती है तथा धरती मां से अच्छी फसल की दुआएं भी मांगी जाती है l गांव में किसानों के द्वारा चावल के आटे तथा गुड से बने रोटी जिसे छत्तीसगढ़ में चिला कहा जाता है l खेतों में ले जाकर पूजा अर्चना के बाद धरती मां को अर्पित करते हैं l यह त्योहार हम खुशहाली का पर्व के रूप में मनाते हैं l

 छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी ने समिति के कार्य क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सन 2000 में छत्तीसगढ़ समाज के लगभग 22 जातियों को मिलाकर छत्तीसगढ़ समन्वय समिति बना है l छत्तीसगढ़ समन्वय समिति बनाने का हमारा मकसद छत्तीसगढ़ के सभी जातियों को एकता के सूत्र में पिरोकर उन्हें एक करना l इस समिति के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार जिसमें छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस , हरेली , तीजा एवं होली महापर्व को छत्तीसगढ़ के परंपरा के अनुसार मानते हैं l दल्ली राजहरा के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में एकमात्र छत्तीसगढ़ समन्वय समिति बना है l जो हमारे दल्ली राजहरा में है l सन 2015 से छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है l

 छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की महिला अध्यक्ष श्रीमती ममता घराना ने कहा कि आज बड़ा अच्छा माहौल है की बचपन में जो खेल खेले थे lआज फिर से खेलने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है l सभी महिलाएं आज एक होकर छत्तीसगढ़ के संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए एक हुए हैं l यही चाहते हैं कि हमेशा एक होकर छत्तीसगढ़ के संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखें l

कार्यक्रम में उपस्थित घनश्याम पारकर श्रम कल्याण अधिकारी एवं कवि ने छत्तीसगढ़ी परंपरा आधारित एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत की जिसे सभी ने सराहा l

चिखला माटी पाँव पखारे, रूख राई अपार ।

अब्बड़ सुग्घर लागय संगी हरेली तिहार।

 किसान नहा के लईका संग गेड़ी देख मुस्काय।।

 बईला के माथ म टीका लगा के फोटू खिचाय।

 नागर बख्खर धोवाके होगे हाबे तैयार ।

 अब्बड़ सुग्घर लागय संगी हरेली तिहार ।।

 चउर पिसान के बने हे गुरहा चीला ।

 पूजा पाठ करके खाही माई पिला।

 हरियर हरियर खेत दिखै किसान के दुलार ।

 अब्बड़ सुग्घर लागय संगी हरेली तिहार ।।

 बईगा मन पाठ पिढ़हा ल धरावत हे।

 गुरू ह नवा नवा चेला बनावत हे ।

 जंतर मंतर ल पढ़के भभूत ल मार ।

 अब्बड़ सुग्घर लागय संगी हरेली तिहार

कार्यक्रम में मंच संचालन कोमल पटेल ने किया उन्होंने कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़िया भाई बहनों को एक दूसरे के साथ छत्तीसगढ़ी भाषा में बात करना चाहिए तथा हमारी परंपरा को संभाल कर और संजोकर रखने के साथ-साथ आने वाले पीढ़ी हमारे बच्चों को भी बताना चाहिए l इसके लिए बेहतरीन विकल्प है समय-समय पर आयोजित होने वाले हमारे छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के कार्यक्रम में आप सभी लोग सह परिवार उपस्थित हो l
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री काशी राम निषाद आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में इन लोगों की उपस्थिति रही तोरण लाल साहू , ,राकेश सोनाबोईर , चेतन लाल साहू विष्णु चंद्रवंशी पूरन भंडारी ,घनश्याम पारकर, संतोष यादव, विजयसिंह ,संतराम सेन ,चंद्र कुमार भट्ट , , भूपेंद्र दिल्लीवार ,गोपी निषाद , दीनदयाल देशलहरे ,गोरेलाल मिश्रा ,वीणा साहू , रेखा पारकर ,माया कौशिक ,राखी देश लहरे ,पुष्पा सांडील्य ,मीना दास मानिकपुरी , सुनीता भांडेकर , रागिनी तारम ,सोनम भूआर्य , सुनीता यादव , रेखा देशमुख , निर्मला चुरेंद्र , माधुरी कृपाल , कुंती पटेल ,अनीता साहू , लता दास , गौरी मंडावी , धनेश्वरी , जागेश्वरी तारम , सोनम भूआर्य , ,यमुना राउत ,गीतांजलि सेन ,सीमा साहू ,निर्मला साहू , दामिनी साहू ,चंदन परगनिया , अनसूया खरे , रेखा साहू ,निर्मला चुरेंद्र ,यमुना रावटे, अनुष्का मालेकर ,सुनीता यादव , पुष्पा ,ममता मानकर अहिल्या पूर्णिमा राठौर ,मीनादास मानिकपुरी माया कौशिक , सावित्री सोनबोईर , राकेश सोनबोईर कमल साहू , कुसुम आर्य राजिम कुंजाम जगत पाटिल तनुश्री दास मानिकपुरी क्रांति पाटिल रेखा पारकर दामिनी साहू संतोषी सिन्हा कुसुम आर्य संगीता रजक निर्मला साहू कुंती पटेल समीना खरे अर्चना चुरेंद्र चेतना ओटी पार्वती भंडारी राजेश्वरी ठाकुर सुनीता ठाकुर भान खरे नूतन दास तनुश्री नारद ,कमल नारायण राधेश्याम काशी निषाद घनश्याम पारकर कोमल पटेल रूप सिंह कोसमा संत राम सेन शीतल हेमंत साहू जगत पाटिल धर्मेंद्र वर्मा के अतिरिक्त अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!