छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
छत्तीसगढ़ समन्वय समिति में मनाया “छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली”

दल्ली राजहरा शुक्रवार 25 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541
बबरा चिला के गुरुतूर सूवाद हरय हरेली,,
चेला बर मंतर के आशीरबाद हरे हरेली l
साल भर अगोरा खत्म होगे आज गेड़ी के,
नारियल फेंक कबड्डी के उल्लास हरे हरेली ll
छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की ओर से छत्तीसगढ़ी परंपरा को बनाए रखने के लिए पौराणिक काल से चले आ रहे गेड़ी दौड़ नारियल फेक , रस्सी खींच सेक्टर दौड़ जैसे खेल का आयोजन आज किया गया l समिति के सदस्यों ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई l उसके बाद खेती किसानी में काम आने वाले कृषि समान की पूजा अर्चना हुई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल थे l
कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ प्रथम चरण में खेलकूद हुए जिसमें सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम में उपस्थित रूपलाल साहू ने प्रथम आने वाले सभी प्रतियोगियों को अपनी ओर से ₹100 –100 का पुरस्कार दिए l
🔥🌺 गेड़ी दौड़ (पुरुष वर्ग )🌺🔥
👉प्रथम -राकेश सोनबोईर
👉द्वितीय -रामदास मानिकपुरी
👉तृतीय- सोमीत साहू
🔥🌺गेड़ी दौड़ (महिला वर्ग )🌺🔥
👉प्रथम -सोनम भुआर्य
👉 द्वितीय -पूर्णिमा राठौर
👉तृतीय -माया कौशिक
🔥🌺 नारियल फेक पुरुष वर्ग 🌺🔥
👉प्रथम -जे आर पाटिल
👉द्वितीय -रामदास मानिकपुरी
👉तृतीय- कमल साहू
🔥🌺नारियल फेक (महिला वर्ग) 🌺🔥
👉प्रथम- ममता घराना
👉द्वितीय- धनेश्वरी मानिकपुरी
👉तृतीय- सुनीता भांडेकर