दल्ली राजहरा सोमवार 28 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
@ शिव संस्कार धाम दल्ली राजहरा के द्वारा 4 अगस्त को को विशाल कावड़ यात्रा के साथ झरण कुंड के जल से होगी महादेव की जलाभिषेक l
बोल बम कांवरिया समिति एवं शिव संस्कार धाम समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन 4 अगस्त 2025 दिन सोमवार को दोपहर 11:00 बजे किया जा रहा है l जो शिव संस्कार धाम से होते हुए प्राचीन झरन मैया मंदिर कुंड से जल लाकर महादेव को जल अभिषेक करेंगे l
शिव संस्कार धाम से 70 कांवरियों का दल जो बाबा बैजनाथ को गये थे l उनके बाबा बैजनाथ धाम में उत्तर वाहिनी गंगा से जल अभिषेक कर सकुशल दल्ली राजहरा आने के पश्चात नगर के प्राचीन शिव मंदिर में भी जल अभिषेक उनके द्वारा किया जाएगा l जो भक्त किसी कारणवश बाबा बैजनाथ नहीं जा पाए वह भी कांवर लेकर इस कावड़ यात्रा में सम्मिलित हो कर और भगवान शिव शंकर से आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं l
कांवड़ यात्रा का मूल उद्देश्य भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति ,श्रद्धा और समर्पण को प्रकट करना है। सावन माह में लाकर शिवलिंग का अभिषेक करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। कहा जाता है कि कांवड़ यात्रा करने से व्यक्ति को रोग, भय, शोक और पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति आती है।
बोल बम कावड़िया समिति द्वारा इस महा आयोजन के लिए समस्त नगर वासियों को कांवड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की है l