छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“देख नजारा मौसम का , यह मन को कितना भाता है l जोरदार बारिश से ऐसा लग रहा है की गंगा मैया महादेव का जलाभिषेक करने स्वयं धरती पर उतर आई हो l

 दल्ली राजहरा मंगलवार 28 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541

देख नजारा मौसम का ,

 यह मन को कितना भाता है l

जब सावन मेरे महादेव को ,

 जल चढ़ाने आता है ll 

कल रात से हुई जोरदार बारिश से ऐसा लग रहा है की गंगा मैया इस सावन में स्वयं महादेव का जलाभिषेक करने धरती पर उतर आई हो l

जब से सावन का महीना की शुरुआत हुई है तब से रूक रूक कर बारिश हो ही रही है l ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब बारिश ना हुई हो l कल सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन से बरसात की झड़ी लग गई है l चारों तरफ मैदान जलमग्न हो गया है l नदी नाले उफान पर आ गए हैं एक तरफ किसान धान की बोआई के बाद जिस बारिश का इंतजार में आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे थे l उनकी मनोकामना इस बरसात से पूर्ण हो चुका है l 

 सावन माह भगवान शिव का महीना माना जाता है l

यह संयोग की बात होती है जब पूरे सावन माह में पांच सोमवार पड़ता है l इस वर्ष का सावन 11 जुलाई से प्रारंभ होकर अंतिम सोमवार रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को समाप्त होगा l सावन सोमवार का व्रत जिसमें देवाधिदेव महादेव की पूजा आराधना करते हैं l इसमें सभी वर्ग के लोग बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक महिला एवं पुरुष भगवान महादेव की पूजा आराधना कर उपवास रखते हैं l सुबह से ही लोगों के द्वारा महादेव की पूजा के लिए फूल पत्र एकत्रित करना चालू हो जाता है l महादेव के लिए प्रिय जिसमें बेलपत्र धतूरा के फूल ,फल , कनेर के फूल ,फल उपासकों के द्वारा महादेव को दूध दही एवं चंदन श्रृंगार कर चढ़ाए जाते हैं l महादेव का उपवास  सुहागिन महिलाएं परिवार की सुख समृद्धि तथा बच्चों के लिए तो कुंवारी कन्या अच्छे पति की कामना के लिए उपवास रखती है l वहीं युवा वर्ग सुखद भविष्य के लिए और अच्छे नौकरी के लिए तो बुजुर्ग अपने परिवार में खुशहाली हमेशा बनी रहे तथा आने वाली विपत्ति चल जाए l इसी मनोकामना के साथ भगवान शिव का पूजा आराधना करते हैं l कल दल्ली राजहरा में चारो ओर भगवान शिव के मन्दिरों में पूजा करने वालों का आना जाना लगा रहा l

जहां  शिव संस्कार धाम में प्रत्येक सोमवार को विशेष रुद्राभिषेक किया जाता है l ईस सोमवार को भी रूद्र अभिषेक किया गया जिसमें शोभा यादव और किरण राजपूत परिवार यजमान बने थे तथा पहले सोमवार हेमंत देवहारी व पिगेश साहू परिवार दूसरे सोमवार जागेश्वर यादव व राजेश यादव परिवार यजमान की भूमिका निभाई 4 अगस्त⁰ को चौथे सोमवार राजकुमार सिंह परिवार और राजेश साहू परिवार  इस वर्ष श्रावण मास की रुद्रा अभिषेक के मुख्य यजमान होगे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!