मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता के अन्तर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिपरा मे सामाजिक अंकेक्षण 2025-26 में 08 अक्टूबर 2025 को श्री एन. पी. वर्मा ( प्रधान पाठक भर्रीटोला ) एवं राजेश कुमार कुलार्य के द्वारा किया गया l
जिसमें एस. एम .सी. अध्यक्ष ओंकार सिंह ड्ड्सेना एवं सदस्य संदीप कुमार साहू व प्रा. शाला /मा. शाला के शिक्षक श्री सोनसाय लटियारे , चेतन लाल डढसेना , जितेंद्र कुमार साहू गजेंद्र कुमार ठाकुर , हेमन्त कुमार भण्डारी
, देव कुमार ठाकुर एवं ग्राम पंचायत चिपरा के सरपंच यशराम राणा उपसरपंच श्री गिरधारी राम राणा smc अध्यक्ष ओंकार उपाध्यक्ष संदीप कुमार साहू पंच जोहन राम पुनाराम शारदा बाई बारसागड़े हेमिन बाई उपस्थित थे l
इस अवसर पर पालकगण एवं ग्राम सरपंच के द्वारा न्योता भोज कार्यक्रम भी रखा गया था।
इस न्योता भोज में छात्र छात्राओं को खीर ,पुड़ी दाल, चावल सब्ज़ी अचार पापड़ दिया गया l