छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“आओ सवारे बचपन अभियान” के तहत “श्रद्धा साहू की पाठशाला” हुआ शासकीय एवं पूर्व माध्यमिक शाला डूमरडीह में

दल्ली राजहरा शनिवार 22 नवम्बर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

“आओ संवारे बचपन” अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला डुमरडीह में सभापति जिला पंचायत दुर्ग श्रद्धा पुरेन्द्र साहू द्वारा कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रद्धा साहू ने स्कूली बच्चों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा उन्मूलन, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ पर विस्तृत चर्चा की । 

कार्यशाला का उद्देश्य बैग लेस डे में बच्चों की मन की बात जानने और उनकी समस्याओं के समाधान पर फोकस है । खेल खेल और खुशनुमा माहौल में विद्यार्थियों ने अपने मन की बात भी कही । इस कार्यक्रम में समस्त अतिथियों ने प्राणायाम भी किया । 

श्रद्धा पुरेन्द्र साहू ने बताया कि आज स्कली बच्चों में नशा का लत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों को आज साधन नहीं संवाद की आवश्यकता है ।

ग्राम पंचायत डुमर डीह के सरपंच धर्मेन्द्र बंजारे ने अपने बचपन की बात याद करते हुए कहा कि हमें अपनी सोच के अनुसार पूरी मेहनत और लगन से कार्य करना चाहिए साथ ही पढ़ाई-लिखाई करते हुए किसी भी तरह के समस्या होने पर अपने माता-पिता और शिक्षकों को जरूर बताएं। 

संस्था प्रमुख पोषण मारकण्डे ने बाल संरक्षण अधिनियम एवं साइबर सुरक्षा के उपाय सहित टोल फ्री नंबर बताया एवं इस आओ संवारे बचपन अभियान की सराहना करते हुए सभी पालकों से अपील किया कि आप घर पर अपने बच्चों से नियमित संवाद करते रहे।

इस कार्यशाला में अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति उमेन्द्र जांगड़े, कामिनी बंजारे, अंजनी यादव, सुशील बंजारे, मिथलेश नारंग, खिलेश गायकवाड़, शिक्षकगण सुरेखा मंडावी, राजेश्वरी देशमुख, जागृति मारकण्डे, ज्योति देवांगन, तेश्वरी साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । 
इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख पोषण मारकण्डे ने किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!