शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खलारी (डौंडी ) में वर्तमान में अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम में भारत के स्थिति को अग्रणी देशों के समक्ष स्थान और पहचान दिलाया है l भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संग्रहण (इसरो) ने न केवल भारतीय कृत्रिम उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित किया है बल्कि अनेक देशों के सैटेलाइट (उपग्रह) को भी सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित करने में सफलता पाई है l
कुछ दिन पूर्व भारतीय सेवा के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष (स्पेस स्टेशन ) में 15 दिन का समय बिताया इन सभी कार्यक्रम से प्रभावित होकर शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय खलारी में बच्चों ने अंतरिक्ष के संबंध में ज्ञानवर्धन के लिए एक कार्यक्रम प्राचार्य एस जॉनसन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया l
इस कार्यक्रम का नाम आओ अपने अंतरिक्ष को जाने रखा गया l साल के सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बेहद मनोरंजक ज्ञानवर्धक रहा l शिक्षकों द्वारा अंतरिक्ष और खगोल से संबंधित अनेक जिज्ञासा वर्धक प्रश्न पूछे गए तथा उनके विषय में शिक्षकों के द्वारा विस्तार से समझाया भी गया l
इस कार्यक्रम में बच्चों को रोचक बनाने के लिए बच्चों को चार ग्रुप मंगल , पृथ्वी ,शनि और के रूप में बाटकर यह आयोजन संपन्न कराया गया l इस कार्यक्रम में श्री रवि कृष्णनी जागेन्द्र अमरिया यामिनी साहू सहित शाला के सभी शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ l प्लूटो ग्रुप को क कंडकीय आधार पर विजय घोषित किया गया l कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन अजीत शिव तिवारी ने किया l