दल्ली राजहरा रविवार 3 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
डौंडी नगर के सामाजिक कार्यकर्ता गोरेलाल सोनी ने बताया कि दो सूत्रीय मांगों को लेकर डौंडी व्यापारी संघ का समर्थन प्राप्त कर कांग्रेस ने 4 अगस्त को डौंडी नगर बंद व चक्काजाम का ऐलान किया गया है। वहीं गौवध के विरोध में शिवसेना ने भी इस चक्काजाम मैदान में साथ उतरने घोषणा की है। इसके साथ ही कुछ अन्य संगठन के लोग भी सड़कजाम में शामिल होने की सहमती दी है।
यह चक्काजाम किसी राजनीतिक दल का अखाड़ा नहीं इसे गौमाता का सम्मान व किसान हित में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ठोस आंदोलन बताया गया है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत डौंडी गोठान से 350 गौवंश तस्करी का मामला एवं ब्लाक के समस्त सहकारी समिति केंद्रों में कृषि कार्य के जरूरी खाद्य किल्लत सामाग्री को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम के नेतृत्व में 18 जुलाई को एसडीएम ऑफिस का घेराव किया गया था। जहां कृषि विभाग के जिम्मेदार अफसर व राजस्व अधिकारी द्वारा इस मामले में दो से तीन दिनों का समय देकर समस्या निदान के लिखित आश्वासन जवाब प्रस्तुत किया गया था। वहीं गौवंश तस्करी मामले की जांच कर रहे अधिकारियों द्वारा चार दिनों में जांच पूरी हो जाने व दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने मौखिक जानकारी 18 जुलाई को दी गई थी।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि प्रशासन द्वारा दोनों मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रशासन को नियमानुसार सूचना देकर 4 अगस्त सोमवार को नगर के मथाई चौक में चक्काजाम किए जाने की घोषणा किया गया है।
➡️🔥🌺शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा🌺🔥⬅️
ने कहा है कि डौंडी के सरकारी गौठान की निष्पक्ष जांच अब तक नहीं हो पाई है तथा मुख्य दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है l जिसके विरोध में उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना वचन बद्ध है कि
“हिंदुत्व रक्षा के प्रति गौवंश को बचाने किसी भी दल का साथ देते हुए शिवसेना मैदान उतरेगी और गौ तस्करी व गौवध के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर अंतिम दौर तक लड़ाई लड़ेगी।”
खबरहै कि इस चक्काजाम में कुछ अन्य संगठन गुप्त रूप से मैदान में उतरेगी।