दल्ली राजहरा रविवार 3 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541
राजहरा माइंस में कार्यरत कंपनी द्वारा निविदा के माध्यम से आयरन ओर उत्खनन एवं परिवहन का कार्य संचालित करने देव माइनिंग लिमिटेड को दिया गया है l उक्त कार्य में कार्यरत ड्राईवर, ऑपरेटर एवं हेल्फर के वेतन भुगतान करने में अनियमिताएं बरती जा रही है l
इन श्रमिकों के द्वारा हर दिन बी एस पी के प्रोडक्शन में बेहतरीन योगदान है। इसके बाद भी प्रबंधन एवं कम्पनी के द्वारा श्रमिकों को उनके कार्य प्रकृति के अनुसार वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कंपनी ने श्रमिकों के वेतन में भेदभाव कर रहा है l समान काम करने वाले को अलग अलग केटेगिरी के अनुसार वेतन दिया जा रहा है l
इस कंपनी के द्वारा श्रम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बाद भी प्रबंधन मौन है। श्रमिकों पर हो रहे भेदभाव इसे लेकर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के बैनर तले देव माइनिंग लिमिटेड एवं बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे त्वरित श्रमिकों के हित में सकारात्मक निराकरण करने की अपील की गई। या जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ श्रमिकों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा।
इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन एवम् बीएसपी प्रबंधन की होगी। इस दौरान भोमराज, रूपलाल साहू, अजय, जयसिंह, जितेन्द, वीरेन्द्र कुमार, लक्ष्मण, यादराम, पवन विश्वकर्मा, हितेश कुमार उपस्थित थे ।