छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
अनीता बाई (पार्षद वार्ड नंबर 13 ) की अगुवाई में वार्ड वासियों ने रेलवे द्वारा बनाए जा रहे ओवर ब्रिज का स्थान परिवर्तन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा मंगलवार 5 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541
दल्ली राजहरा नगर में वार्ड नंबर 13 और 19 के बीच रेलवे के द्वारा ओवर ब्रिज बनाई जा रही है l जिसकी मांग बहुत दिनों से नगर के जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों के द्वारा की जा रही थी l ओवर ब्रिज की मांग इसलिए किया जा रहा था कि रेलवे के द्वारा सिग्नल नहीं मिलने के कारण कई बार आयरन ओर ले जाते हुए रेल्वे बैगन (माल गाड़ी) वहां पर खड़ी हो जाती थी l
जिसके कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था l जिसमें अधिकतर स्कूली बच्चे , काम में जाने वाले मजदूर वर्ग के लोग होते हैं l तथा खुली रेलवे फाटक होने के कारण गंभीर दुर्घटना घटने की भी संभावना बनी रहती है l इस समस्या को देखते हुए ओवर ब्रिज की मांग की गई है l रेल्वे द्वारा जिस जगह का चयन किया गया है l उससे कई लोगों का घर प्रभावी हो रहे हैं तथा प्रति वर्ष 26 एवं 27 जनवरी को होने वाले ऐतिहासिक मेला साथ ही गांधी चौक की दशहरा उत्सव भी इस ओवर ब्रिज के बन जाने से प्रभावित होगा l ( रेल्वे द्वारा प्रस्तावित जगह है वार्ड नंबर 19 स्थित साहू समाज के भक्त माँ कर्मा मंदिर से होते हुए घोड़ा मंदिर के बगल से वार्ड नंबर 13 को जोड़ना l)
इसलिए वार्ड पार्षद अनिता बाई के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को आवेदन सौंपकर ओवर ब्रिज की जगह को जो रोड गुप्ता चौक से होते हुए रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 21 के दुर्गा स्थापना स्थल से वार्ड नंबर 13 में बनाने की मांग कर रहे हैं l जनप्रतिनिधि रूपलाल साहू का कहना है कि यदि रेल्वे ब्रिज को हमारे द्वारा बताये गए जगह पर बनाते हैं तो किसी भी व्यक्ति की घर इसकी चपेट में नहीं आएगा l तथा ऐतिहासिक मेला स्थल भी बना रहेगा l