दल्ली राजहरा मंगलवार 5 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541
शिव संस्कार धाम से सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को एक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई l जिसमें बाबा बैजनाथ धाम गए 70 कावड़ियों के अलावा नगर के सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे ईस कावड़ यात्रा मैं सम्मिलित हुऎ l लोग बोल बम और बाबा एक सहारा है के जयकारे के साथ कावड़ यात्रा निकाली l
जिसमें झांकी स्वरूप महाकाल की पालकी आकर्षण का केंद्र रहा l सभी शिव भक्तों द्वारा कांवड लेकर शिव संस्कार धाम में एकत्र हुए जहां कतारबद्ध होकर जल लेने के लिए झरन माता मंदिर परिसर के झरनकुंड पहुंचे l भक्तों का दल में महाकाल की पालकी आकर्षण का केंद्र रहा जहां भक्तों ने पालकी को कंधे में उठाने के लिए आतुर दिखे l इस कावड़ यात्रा में पुरुषों के साथ महिलाएं भी आगे रही l कावड़ यात्रा जैन भवन चौक से होते हुए गुप्ता चौक से झरन मैया मंदिर पहुचें l रास्तों में सेवा भाव से शिव भक्तों के द्वारा शरबत, फल ,और जलपान की व्यवस्था किए थे l
सभी भक्तों ने झरन मंदिर स्थित प्राचीन झरन के कुंड से जल लेकर शिव संस्कार धाम वापस आकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किये l इस कांवड यात्रा में बोल बम कांवरिया समिति के साथ अतिथि के रुप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरोबी वर्मा, डी ए व्ही स्कूल के प्राचार्य के जी. व्ही. राज शेखर राव, सर्व समाज महिला समिति के अध्यक्ष नंदा पसीने और शिव संस्कार धाम की महिला, एवं पुरुष के साथ नगर के शिव भक्त उपस्थित रहे l