छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा में टीवी के उपचारत हितग्राहियों को टीवी बचाव व नियंत्रण हेतु दिया गया जानकारी

दल्ली राजहरा शुक्रवार 8 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541
कल दिनांक 7 अगस्त 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,चिखलाकसा में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ वी एस ठाकुर के निर्देशानुसार टीबी के उपचाररत हितग्राहियों का काउंसलिंग किया गया एवं टीबी के बचाव व नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया l साथ ही निको माइंस गिधाली ब्लॉक डौंडी, जिला बालोद द्वारा टीबी के उपचाररत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री निश्चय पोषण आहार योजना के तहत निश्चय मित्र बनकर पोषण आहार प्रदान किया गया l
जहां निको माइंस कर्मचारी राजेंद्र कुमार देवांगन, कौशल राम ठाकुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर निधि राम, सरिता पटेल, टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ पी एल मेरिया, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सारा खान, ब्लॉक टीबी सुपरवाइजर मनेश कुमार निर्मलकर एवं सेक्टर सुपरवाइजर रेखू राम साहू,एसएल मेरिया, लैब टेक्नीशियन चमेली भुआर्य, टीबी मितान भूपेन्द्र ठाकुर, टीबी वालंटियर शिवराम रनघाटी, एवं सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।