“हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम अंतर्गत कल दिनांक 7/08/2025 को नगर पंचायत चिखलाकसा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारती जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्री देवलाल ठाकुर, ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हमारे राष्ट्रध्वज के प्रति लोगों को मन में जागरूकता लाने तथा राष्ट्रध्वज के महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा नाम से एक विशेष आयोजन किया जा रहा है lजिसके तहत आज नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवांगन के नेतृत्व में नगर पंचायत चिखलाकसा में तिरंगा यात्रा निकाली गई है l
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवांगन ने बताया कि तिरंगा यात्रा के साथ-साथ लोगों के मन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का भी हमारा एक छोटा सा प्रयास है l लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं लोग अपने घरों के आसपास स्वच्छ रखें तथा बीमारियों से बचें l
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर मंडल अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवांगन, उपाध्यक्ष श्री राजू रावटे, वॉर्ड नंबर 01 श्रीमती हेम कुंवर तारम, 02 श्री शांतनु मेश्राम,03 श्री तारा चंद पैथोडे 05 बसंत कुमार,06 श्री गौतम सिंह,07 श्रीमती भिखी मसिया ,08 श्री लल्लू राम टेकाम,09 श्रीमती नूतन दास, 10 श्रीमती सुनीता गुप्ता ,11 श्री बसंत जैन,12 श्रीमती संध्या शर्मा,13 श्रीमति विमला जैन,14 श्री संतोष झा 15 श्रीमति लीला डडसेना मीडिया प्रभारी हितेश कुमार, युवा नेता बृजमनी यादव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अरविंद नाथ योगी उप अभियंता श्री राकेश कुमार पाठक, स्कूल के शिक्षकगण बच्चे , कर्मचारी व स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे। राजू रावटे (उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा) ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया l