छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
बालोद की उज्वल साहू बनी मिस आइडल ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 3 की उपविजेता

दल्ली राजहरा शनिवार 9 अगस्त 2025
भोजराम साहू 9893765541
रायपुर की प्रतिष्ठित संस्था निहार प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मॉडलिंग शो के सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 3 अगस्त को स्थानीय वुड कैसल होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l जिसमें बालोद से उज्वल साहू ने मिस आइडल ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 3 के उपविजेता का खिताब अपने नाम किया है l
रायपुर में आयोजित मिस्टर , मिस एंड मिसेज आइडल ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 3 में बालोद के 2 मॉडल्स ने इस मॉडलिंग शो में भाग लिया , जो कि निहार प्रोडक्शन द्वारा शो का यह लगातार तीसरा वर्ष था l जिसकी आयोजक नेहा पटेल हैं, इस प्रतियोगिता में तीन राउंड थे, पहला छत्तीसगढ़ी राउंड , दूसरा चंकी-फंकी राउंड और तीसरा वेस्टर्न राउंड | बालोद की उज्वल साहू ने मिस कैटेगरी में तीनों राउंड के लिए अपने ड्रेसेस सेल्फडिजिन कर अपने हुनर और प्रतिभा से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई |
“उल्लिखित है कि ग्राम हीरापुर की रहने वाली उज्जवल साहू पेशे से फैशन डिजाइनर व मेकअप आर्टिस्ट हैं और शुरू से ही नयी-नयी चीजो को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने का जुनून रखती हैं , और उज्जवल अपनी इसी हुनर को निखारती हुई कई सारे शो अपने नाम कर चुकी हैं l”
वहीं मिस्टर की कैटेगरी में दानेश्वर साहू ने भी छत्तीसगढ़ी राउंड में गौर मुकुट पहन गेड़ी वॉक और चंकी फंकी राउंड में अपने यूनिक ड्रेस डिजाइन के प्रदर्शन से लोगों को काफी आकर्षित किया |
“ग्राम पंचायत खपरी मालिघोरी के रहने वाले दानेश्वर साहू ने भी बचपन से अलग-अलग गतिविधियों जैसे नृत्य कला, नाटक जैसे क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियां हासिल की हैं और वर्ष 2019 में दानेश्वर को भारत स्काउट एंड गाइड के अंतर्गत राज्यपाल द्वारा सम्मान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है l”

बता दें बालोद के दोनों मॉडल्स ने भास्कर साहू के नेतृत्व में अपनी प्रतिभागिता निभाई जो कि मिस्टर आइडल ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 2 के विनर थे l
शो के विशेष अतिथि के रूप में अशोक तिवारी, मनोज पंजवानी, दिनेश साहू, प्रसिद्ध गायक दुकालू यादव और सुनील सोनी उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथियों के हाथों ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।