छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
संडे मेगा स्टोरी में आज 10 अगस्त 2025 को देश के 79 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पढ़िए कारगिल युद्ध के हमारे दो जांबाज वीर सैनिकों की कहानी l

दल्ली राजहरा रविवार 10 अगस्त 2025
भोज राम साहू 9893 765541
संडे मेगा स्टोरी में आज 10 अगस्त 2025 को देश के 79 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पढ़िए ! आज आपको उन दो दोस्तों की कहानी बता रहे हैं l जो कुसुमकसा के गलियों में एक साथ खेले एक साथ वहां के स्कूलों में पढ़ाई किये तथा देश सेवा की तैयारी भी उन्होंने साथ ही किये l किस्मत और मेहनत दोनों ने उनके साथ दिया और दोनों एक साथ भारत माता की सेवा में जॉइनिंग लिए l दोनों कारगिल युद्ध के हिस्सा रहे डौण्डी ब्लॉक के कुसुमकसा के हमारे दो जांबाज वीर सैनिकों की कहानी l
आपको बता दें कि डौंडी ब्लॉक के कुसुमकसा में पिछले वर्ष 4 नवंबर 2024 को पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुसुमकसा में 134 सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किये गये थे l इस सम्मान समारोह में अतिथि रहे एसपी श्री सरजू राम भगत एवं कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रावाल ने कहा था कि कुसुमकसा वीर सैनिकों की भूमि है l जहां अन्य ब्लॉक से भी ज्यादा सैनिक देश की सेवा में लगे हैं l ऐसी भूमि में रहने वाले वीर माताओ और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं l जिन्होंने अपने सपूतों को बेझिझक देश की सेवा में भेज दिए l
➡️🔥आज संडे मेगा स्टोरी की पहली कहानी है नायक जगदीश प्रसाद शुक्ला की कहानी 🔥⬅️
जगदीश प्रसाद शुक्ला पिता स्वर्गीय राम सिया शुक्ला (पंडित जी महाराज ) जिनका जन्म 1973 में हुआ था l स्कूली शिक्षा प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की शिक्षा कुसुमकसा में हुई l कॉलेज की पढ़ाई इन्होंने दल्ली राजहरा की नेमीचंद जैन कॉलेज में की 1993 से 2009 तक 16 वर्ष तक इन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी l
इन्होंने प्रशिक्षण ब्रिगेड ऑफ़ द गॉड्स रेजीमेंट सेंटर कामटी नागपुर (महाराष्ट्र ) से लिया l सैन्य शिक्षा आर्मी फाइटिंग व्हीकल (ड्राइव) के रूप मे लिया l
👉 सैनिक के रूप में इन्होंने 1999 में ऑपरेशन विजय कारगिल युद्ध में अपनी भागीदारी निभाई l
👉भारत-पाकिस्तान युद्ध बॉर्डर (बाघा ) बॉर्डर अमृतसर में सक्रिय भूमिका रही l
👉ऑपरेशन फाकन [FOLCON ] अरुणाचल प्रदेश में l
👉ऑपरेशन राइनो [ RIHNO ] असम
ऑपरेशन (पराक्रम) 2002 (डेरा बाबा नानक ) एवं
👉 पाकिस्तान बॉर्डर अमृतसर ( NAMS ) में
सरकार द्वारा चलाए गए सैन्य अभियान के हिस्सा रहे l
वर्तमान में वे सेवानिवृत्ति होने के बाद घर में ही रहते हैं l
➡️🔥🌺संडे मेगा स्टोरी की दूसरी कहानी है मोहम्मद शमी कुरैशी जिसे लोग बाबा के नाम से जानते हैं l🌺🔥⬅️
➡️🔥🌺 सैन्य प्रशिक्षण 🌺🔥⬅️
तोप खाना प्रशिक्षण केंद्र हैदराबाद से
➡️सैन्य शिक्षा ⬅️
👉 डिप्लोमा सर्वेयर ( LAND SURVEYOR AND CRRTOLOGR)
👉डिप्लोमा सिक्योरिटी एंड स्टेटॉनिक इंस्टॉलेशन ,
👉 डिप्लोमा सुपरवाइजर मैने⁶जमेंट लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन एवं तकनीकी संस्थान बरेली ( उत्तर प्रदेश )से लिया l
👉डिप्लोमा इन जूनियर लीडर जूनियर (लीडर अकादमी बरेली उत्तर प्रदेश ) से A ग्रेड रिजल्ट के साथ पास किया l
➡️🔥🌺विशेष सैन्य उपलब्धि🌺🔥⬅️
👉सैनिक के रूप में इन्हें इन्फेंट्री डिवीजन जनरल आफिसर कमांडिंग प्रशंसा पत्र 2014 में
👉जनरल आफिसर कमांडिंग इन के दक्षिण पश्चिम कमान प्रशिक्षण पत्र 15 अगस्त 2014 में
👉सैन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा पदक हजारों में किसी एक को मिलता है जो इन्हें भारत सरकार की ओर से 2017 में दिया गया l कुरैशी जी वर्तमान में राजनांदगांव में प्रोपर्टी डीलर है l साथ ही समाज सेवा का काम भी करता है l
➡️🔥🌺सैन्य अभियान उपलब्धि🌺🔥⬅️
👉ऑपरेशन रक्षक 1996, 1999 पुन: 2010 एवं 2013 में
👉ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध ) 1999 में
👉ऑपरेशन पराक्रम 2002 ( सभी ऑपरेशन कारगिल नियंत्रण रेखा पर हुआ )
खेलकूद सैन्य सेवा के दौरान रेजीमेंट आफ आर्टिलरी टीम के सदस्य रहे l
साथ ही स्कूली शिक्षा के दौरान 1990 एवं 1991 में दो बार राज्य स्तर पर फुटबॉल टीम का का प्रतिनिधित्व किया l
➡️