वैशाली नगर के लाडले विधायक माननीय रिकेश सेन जी के जन्मदिवस के अवसर पर शांतिनगर दशहरा मैदान में आयोजित जन्मदिन समारोह में अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट दल्ली राजहरा के सम्माननीय सदस्य शामिल हुए। वैशाली नगर के लाडले विधायक माननीय रिकेश सेन जी धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करते हुए लगातार वैशाली नगर के मतदाताओं के दिलों में राज कर रहे हैं, ऐसे में अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट दल्ली राजहरा द्वारा उनके जन्मदिन पर वहां जाकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी l
गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा के मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु मांग पत्र दिए हैं और मां गायत्री से उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीघार्यु होने की कामना किये। विधायक रिकेश सेन द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहे हैं।
इस अवसर पर व्यवस्थापक हीरालाल पवार, कोषाध्यक्ष सोनसाय लटियारे, धर्मपाल नायक, संतराम सेन व चन्द्रशेखर पवार उपस्थित थे।