छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सतनामी समाज ने मनाया ममतामयी मिनी माता जी की 53 वीं पुण्यतिथि l

 दल्ली राजहरा  मंगलवार 13 अगस्त 2025

भोज राम साहू 9893765541

सतनामी समाज दल्ली राजहरा ने ममता मयी मिनि माता जी की 53 वीं पुण्यतिथि सतनाम भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। सबसे पहले गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर गुरु माता की आरती किया गया तथा सभी समाज के आमंत्रितगण पुष्प से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं 2 मिनट का मौन धारण कर माता जी को  श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में समाज के श्री प्रभुराम बन्जारे ,  राम कुमार कुर्रे , पी एल महेन्द्र,  रामपाल कुर्रे,  महेश भारती, प्रमोद  रात्रे क्रमांक 25 , आर के मंडलेश, समलिया राम टंडन  प्रीतेश कुर्रे,l

महिला शक्ति का भी बहुतायत में उपस्थिति रही। जिसमें  पिन्की कुर्रे,  मान बन्जारे,  रेखा बघेल,  सुनीता अजगल्ले, एवं समाज के गणमान्य तथा भंडारी  बी आर सोनवानी उपस्थित रहे।

मिनी माता जी के जीवन परिचय देते हुए एवं उनके कार्य पर प्रकाश तथा समाज के लिए किये गए कार्य पर उद्बोधन दिया गया। मिनी माता जी पूरे मानव समाज के लिए अपनी जमीनी स्तर से लेकर राजनितिक, सामाजिक, बोद्धिक एवं आरथिक सभी स्तर में समाज एवं देशको आगे बढाने का काम किया है। माता जी म प्र में 1952 से लगातार 5 बार प्रथम महिला सांसद के पद रहीं हैं। उन्होंने नारी शिक्षा एवं विधवा विवाह के लिए भी लडाई लडी है। उन्होंने अस्पिश्यता, छुआछूत को मिटाने का संकल्प लिया था। आज भी माताजी के नाम से बांगों बांध का नाम मिनी माता जी के नाम से जाना जाता हैं। इसी तरह भिलाई स्पात संयंत्र के स्थापना में बड़ी भूमिका रही है। जो छ .ग .में भिलाई में स्थित है। कार्यक्रम का संचालन श्री टी एल अजगल्ले अध्यक्ष सतनामी समाज दल्ली राजहरा के द्वारा एवं आभार तथा समापन राम कुमार कुर्रे के द्वारा गया किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!