छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन जिला बालोद के तत्वावधान में दल्ली राजहरा में रविवार 17 अगस्त को होगी वृहत रुद्राभिषेक एवं भजन संध्या l

दल्ली राजहरा मंगलवार 12 अगस्त 2025

भोजराम साहू 9893765541

शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन जिला बालोद के तत्वावधान में दल्ली राजहरा में वृहत रुद्राभिषेक एवं भजन संध्या का कार्यक्रम रविवार 17 अगस्त 2025 गायत्री मंदिर प्रांगण, क्रिकेट ग्राउण्ड के पास, दल्ली राजहरा में रखा गया है l

  ➡️🔥🌺कार्यक्रम का रूपरेखा 🌺🔥⬅️

  ➡️ वृहत रूद्राभिषेक – प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक l
➡️ भोजन प्रसादी – दोपहर 02 बजे से संध्या 3.30 बजे तक
➡️दरबार की चर्चा – संध्या 3.30 बजे से 4.30 बजे तक
➡️भजन संध्या और मां बाबा जी आरती -संध्या 4.30 बजे से 6.30 बजे तक l
शंकर सेना छत्तीसगढ़ संगठन बालोद के द्वारा समस्त भक्त जनों से को इस पावन पवित्र कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है l 
कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता है विवेक रमण (रायगढ़) संरक्षक राजेन्द्र रमण, ध्रुव रमण अध्यक्ष विजय रमण मगेन्द्र उपाध्यक्ष विजय रमण साहू कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी भूनेश्वर विश्वकर्मा , जिला प्रवक्ता दिनेश रमण साहू कार्यकारिणी सदस्यगण चुरामणि रमण साहू, रामेश्वर रमण हिरवानी, विरेन्द्र देशमुख,फगन साहू, बिशेसर साहू, सूरज साहू, रामचरण सिन्हा राधा लता साहू, राधा ओमकुमारी साहू, राधा संतोषी साहू, राधा नंदिनी साहू, राधा प्रीति निषाद, राधा अपर्णा लोन्हारे, श्रीमती माया, श्रीमती उमा विश्वकर्मा, श्रीमती तनुजा साहू, राधा मोनिका साहू, कु. मोना साहू युवा प्रकोष्ठ प्रवीण, हरीश, अनुप, भौमिक रमण साहू l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!