छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया आजादी का 79 वां महापर्व स्वतंत्रता दिवस

दल्ली राजहरा शुक्रवार 15 अगस्त 2025 भोजराम 9893765541
शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 15/08/25 दिन शुक्रवार को देश के आजादी का 79 वां अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस का महापर्व शिक्षा की देवी माँ सरस्वती एवं स्वतंत्रता सेनानियों की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया ।
79 वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मुख्यातिथि थी श्री बिहारी लाल ठाकुर जी ( पूर्व उपाध्यक्ष न. पा. प. दल्ली राजहरा ) विशेष अतिथि- श्री लैलन साहू जी ( व्यवस्थापक गां.वि.मं ), श्री गिरवर ठाकुर जी ( सदस्य संचालन समिति ), श्री इंद्र कुमार साहू जी ( सदस्य संचालन समिति ), श्रीमति राखी देवांगन ( अध्यक्ष पालक शि. समिति ), श्रीमति सुनिता साहू ( सदस्य पा. शि. समिति ) ।एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी और शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री एल.के .धालेंद्र सर ने किया ।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गानों पर डांस और प्रेरणादायक कविता एवं भाषण प्रस्तुत किये गए l
इस पावन अवसर पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी ने विद्यार्थियों को आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उदबोधन में छात्रों को बताया कि कैसे इस देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर हमारे भारत देश को कठिन परिस्थितियों में आजादी दिलायी, तथा उनसे प्रेरणा लेकर छात्रों को अच्छे से पढ़-लिखकर राष्ट्र हित मे अपना योगदान देने को कहा । साथ ही अमृत महोत्सव के अवसर पर घर – घर तिरंगा महाअभियान के तहत सभी को देश के गौरव बढ़ाने हेतु अपने घरों में ध्वजारोहण करने को प्रेरित किया ।
स्वतंत्रता के महापर्व कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के शिक्षक साथी श्री प्रदीप बंसोड़े , श्री एल. के. धलेंद्र, श्री खोमलाल , श्री युवराज साहू , श्री शीतल साहू, श्रीमती दिलेश्वरी साह्, श्रीमती पूजा साहू, कु .मधु मिश्रा , कु. दिनेश्वरी साहू, कु. रश्मि भारद्वाज, कु. प्रीति साहू, कु. दिव्या तिवारी, श्रीमती कुलेश्वरी साहू , श्रीमति वीनिता , पालक शिक्षा समिति की अध्यक्षा राखी देवांगन जी एवं उनके समिति सदस्यों और शाला के अन्य रस्टाफ(भृत्य ) श्रीमति हेमलता बाई, श्रीमति मोहिनी बाई, श्रीमति पुष्पा बाई तथा विद्यार्थियों ने अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।