छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दल्ली राजहरा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

दल्ली राजहरा शुक्रवार 15 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541
शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दल्ली राजहरा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। चिकित्सालय में झंडारोहण के बाद राष्ट्र गान गाया गया। समारोह में सभी ने वीर शहीदों को याद करते हुए राष्ट्र हित में कार्य करने का संकल्प लिया। चिकित्सा कार्य भी राष्ट्र हित का कार्य है। सभी स्टॉफ ने चिकित्सालय को उन्नति की ओर अग्रसर रखने के लिए निरन्तर प्रयास करने के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रभारी डॉ अमित द्विवेदी,डॉ वर्षा, डॉ एंजिल आभा कुजूर,डॉ पूनमचंद सोनकर, श्री शीतल सिंह चुरेंद्र, श्रीमती सबीहा अल्वी सिंह, श्रीमती शीतल चौहान, श्रीमती वीणा राजपुरिया, श्री आजाद साहू, श्रीमती त्रिवेणी साहू, श्रीमती राधिका नेताम ने भाग लिया ।