छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने मनाया मां कर्मा मंदिर एवं स्थानीय साहू सदन में स्वतंत्रता दिवस समारोह !

दल्ली राजहरा शुक्रवार 15 अगस्त 2025
भोज राम साहू 9893 765541
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष समारोह एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजन किया गया l यह कार्यक्रम समाज की ओर से दो जगह पर हुआ पहला कार्यक्रम तहसील साहू संघ नया बस स्टेशन में तथा दूसरा कार्यक्रम संत शिरोमणि भक्त माँ कर्मा मंदिर प्रांगण में हुआ l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न .पा. अध्यक्ष तोरण लाल साहू थे l विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे थे l अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू, विशेष अतिथि सलाकार लैलन कुमार साहू , पार्षद विरेंद्र साहू, पूर्व सैनिक शंकर साहू थे l
युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने स्वागत भाषण दिया l उन्होंने देश की आजादी की सभी को बधाई दी तथा आजादी के लिए शहीद हुए देशवासियों को प्रणाम कर अपना उद्बोधन शुरूआत किया l
उन्होंने कहा कि तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के पूर्व अध्यक्ष और कई वर्षों तक पदाधिकारी रहे तोरण लाल साहू आज हमारे नगर पालिका में अध्यक्ष है यह समाज के लिए बड़ी गौरवपूर्ण बात है l
साहू जी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति है और समाज से जुड़े हुए हैं हमें उनसे कुछ मांगने की आवश्यकता नहीं है l समाज में जो जरूरत है वह उन्हें मालूम है l हमारे साथ आए हमारे विशेष अतिथि मनोज दुबे जी का भी अभिनंदन करते हैं हमें उनका भी सहयोग हमेशा मिलता रहा है और भविष्य में हमें उनका सहयोग मिलता रहे य़ह आशा करेंगे l
लैलन साहू ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के समाज के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि दल्ली राजहरा में आदर्श विवाह की शुरुआत हम लोगों के द्वारा की गई थी जो बेहतरीन शुरुआत है तोरण लाल साहू ने अपने कार्यकाल में जिला स्तर पर आदर्श विवाह का आयोजन किया था l युवराज साहू भी समाज को बेहतर दिशा देने में कार्य कर रहे हैं l

कर्मा महिला समूह अध्यक्ष दामिनी साहू ने भी सभा को संबोधित किया उन्होंने देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले देशवासियों के लिए ओज पूर्ण कविताएं के माध्यम से अपना विचार व्यक्त किये l
तोरण लाल साहू ने कहा हम सब अंग्रेजो के गुलाम थे! 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ है l आजादी दिलाने वाले हमारे वीर शहीद हुए हैं, उनको मै प्रणाम करता हूँ l आजादी के समय हमारे पूर्वजों ने कई विभीषिकाये झेली हैं बंटवारे के समय जो दर्द देश के निवासियों ने सहा है उसका मंजर भी सोच कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं l हमारी देश में एकता अखंडता बनी रहे l फिर से वह गुलामी की दिन ना देखना पड़े l इसके लिए हम सबको एक होकर रहना होगा l देश की एकता और अखंडता को बनाये रखना हम सबका दायित्व है l समाज में जो भी कमी है उसे हर संभव दूर किया जायेगा l
मंच संचालन रेखू राम साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज हो या चाहे देश हो सभी के विकास के लिए एकता जरूरी है l छोटी सी उदाहरण देकर उन्होंने बताया कि आप फल की दुकान में जब खड़ा होकर देखते हैं कि एक अंगूर जो गुच्छे में बंधा हुआ है उसकी कीमत और जो अंगूर खुले में है उसके कीमत में आधे से ज्यादा अंतर रहता है l इसलिए संगठित होकर रहिए एक होकर रहे चाहे समाज हो या देश हो l अगर आजादी से पहले हमारा देश संगठित होकर रहता है तो आज यह गुलामी जो 200 सालों तक हम लोगों ने झेला है वह नहीं झेलना पड़ता l
आभार व्यक्त शीतल साहू, ने किया l आयोजन में गोविन्द राम साहू, रूप लाल साहू, राधा साहू, द्रौपदी साहू, संगीता साहू, दामिनी साहू, पूर्णिमा साहू, खूब लाल साहू,छन्नू साहू, राजकुमार साहू,पूरूषोत्तम साहू, विजय साहू,निर्मल दास,विमला साहू, अजीत साहू, गायत्री साहू,लिलेश्वरी साहू, निर्मला साहू, भुमिका साहू, शिवबती,रामसिह ,शंकर साहू, किशोर साहू, भोज राम साहू,गजेंद्र साहू,गंगाधर साहू,देवेन्द साहू,नवीन साहू,कौशल साहू, श्यामदास ,संतोष ,रेखा साहू,किशन साहू, तनुजा साहू, देवमन, ओम् साहू, उषा साहू,माया साहू,हेमलता, ललिता, मनोहर,पुनऊ राम राजकिशोर साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे!