छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा l” लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज जिले के सबसे ऊंचे स्थान व्यू प्वाइंट दल्ली राजहरा में फहराया गया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 15 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541
दल्ली राजहरा के भीष्म रथ पर देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह आर बी गहरवार, नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे , राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ,पुर्व पालिका शिबू नायर पुरोबी वर्मा संगीता नायर उषा साहू नगर पालिका परिषद के पार्षद गण एवं राजहरा यूथ क्लब के द्वारा दल्ली राजहरा के व्यू पॉइंट में विशाल 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया l यह कार्यक्रम राजहरा यूथ वेलफेयर के तत्वाधान में आयोजित किया गया था l आज पूरा व्यू प्वाइंट परिसर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे , देश के शहीदों अमर रहे , भारत माता की जय ,वंदे मातरम , की जयकारे के साथ गूंज उठा l
यहां पर भीष्म रथ का निर्माण तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक यस के साहा के द्वारा से बीएसपी कर्मचारी अंकुश देवांगन के सहयोग से किया गया था l लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में इनका नाम 2013 में दर्ज कर विश्व का सबसे बड़ा लौह रथ होने का गौरव प्राप्त है l इसकी लंबाई 80 फीट ऊंचाई 61 फीट वा चौड़ाई 24 फिट है l यह पुर्व बीएसपी प्रबंधक एस. के. साहा का परिकल्पना है उनकी सोच थी कि राजहरा को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया किया जाए l यहां पर महाभारत के समय हुए युद्ध के दृश्य को दर्शाया गया है l इस व्यू प्वाइंट से सात पहाड़ियों के बीच स्थित लौह नगरी दल्ली राजहरा की पूरी बसाहट दिखती है l इस जगह से आप सूर्योदय और सूर्यास्त देख सकते हैं l
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर के द्वारा भीष्म रथ के स्थान को बेहतर ढंग से सजाया गया है यहां पर पेवर ब्लॉक के साथ सुरक्षा के लिए रेलिंग और आने वाले दर्शकों के बैठने के लिए लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई है तथा रात्रि में अंधेरा ना हो इसके लिए चारों तरफ हाई मास्क लाइट लगाई गई है l साथ ही यहां पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ लगाया गया है l जहां पर दोनों राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है l
कार्यक्रम का शुभारंभ विशाल झंडा को 100 फीट ऊंची खंभे से जोड़ा गया तथा विद्युत चलित मोटर के सहायता से मुख्य अतिथि आर बी गहरवार ( मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह के द्वारा ध्वजारोहण से हुआ l ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गया गया l
जहां कार्यक्रम में राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि हमारा देश उच्च स्तर पर अपना तिरंगा फहरा रहा है l इसका श्रेय उन शहीदों को जाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए l उनके बलिदान व्यर्थ ना जाए इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा l उनकी बलिदान के वजह से विश्व में तिरंगे की पताका लहरा रहा है l मेरी और राजहरा व्यापारी संघ की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l देश पर कुर्बान हुए शहीदों को हम नमन करते हैं हम यह कभी नहीं चाहेंगे कि हमारा देश खंडित करने वाले लोगों को बर्दाश्त करें l देश के एकता और अखंडता पर नजर लगने वाले लोगों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे l
हमारे देश के आसपास अन्य देश में अराजकता की स्थिति फैली हुई है स्थिति वहां बहुत खराब हो गई है l अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार हो रहा है l उसका हम खुले दिल से निंदा करते हैं l भारत शांति प्रिया देश है और रहेगा ऐसे देश जो देश की एकता और अखंडता को बुरी नजर लगाकर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं वह सचेत रह जाएं हम सब एक हैं l अपनी आंखों दूसरी तरफ मोड़ ले , अगर देश पर नजर लगे तो आंखें फोड़ दी जाएगी l
नगर पालिका पुर्व अध्यक्ष श्री शिबू नायर ने अपने उद्बोधन में भारत माता की जयकारे के साथ किया l उन्होंने कहा सबसे पहले उन्होंने भीष्म रथ पर झंडा फहराने की शुरुआत करने वाले रा ग्रुप के श्रीजीत एवं उनके साथियों का धन्यवाद दिया कहा यह उनकी शुरुआत थी , जिसको ऐतिहासिक रूप में परिवर्तित करने का मेरा प्रयास है l
दल्ली राजहरा शहर यह आपका शहर है इसे सजाये और बेहतर बनाने के लिए हमें सुझाव भी दें जिस पर हम अमल कर सकें l रथ को शरारती तत्वों के द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है l तथा यहां लगे हुए कुर्सी रेलिंग आदि को तोड़कर इसे खराब कर दिया जा रहा है l यह नगरी हमारी है और सुंदर नगरी है हम लोग बाहर से आने वाले लोगों को रथ दिखाने के लिए लाते हैं l इसे बनाने में बहुत मेहनत लगती है विध्वंस आसान है निर्माण बहुत मुश्किल है l यह राजहरा का गौरव है इसे साफ और सुंदर रखें l दूर-दूर से लोग हमारे इस रथ को देखने के लिए आते हैं l उन्हें लगे की राजहरा वासियों ने भी अपना एक धरोहर कायम रखा है l इसे साफ रखकर हम अपना बेहतर संदेश उनके माध्यम से अन्य लोगों को भी दे सकते हैं l
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कई वर्षों के संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है l आज हमारा देश विकास की गति पकड़ ली है l चारों ओर विकास नजर आ रहा है l विकसित भारत , सुंदर भारत , स्वस्थ भारत ,अग्रेषित भारत सभी जगह तरक्की का माहौल है l