दल्ली राजहरा शुक्रवार 15 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541
राजहरा खदान प्रशासनिक भवन में महाप्रबंधक प्रभारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया l ध्वजारोहण पर ऐन के साहू महाप्रबंधक एम एंड एस ,चंद्रभूषण महाप्रबंधक ठेका प्रकोष्ठ, राकेश सिंह खदान प्रबंधक राजहरा,अमित सिन्हा उप महाप्रबंधक सुरक्षा, प्रवीण रामटेके सहायक महाप्रबंधक टी एंड डी,नरेश साहू सहायक महाप्रबंधक , सीटू यूनियन से प्रकाश क्षत्रिय, ज्ञानेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संतराम साहू श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।