छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

लौह अयस्क खदान समूह के मानव संसाधन विभाग के द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि आर बी गहरवार ने फहराया तिरंगा l

दल्ली राजहरा शनिवार  16 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

कल चित्रकूट हॉस्टल प्रांगण पुर्व बीएसपी प्राथमिक शाला क्रमांक 6 में बीएसपी मानव संसाधन विभाग दल्ली राजहरा के द्वारा देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर , स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया l इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार थे l कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद DAV इस्पात के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं एवं सीआईएफ के जवानों के परेड की सलामी ली गई l उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीआईएसएफ के जवानों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया l

मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत देश के 79 वी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा के ओर से पूरे नगर वासियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं l 

स्वतंत्रता दिवस की प्रातः कालीन स्वर्णिम आभा में राष्ट्रीय तिरंगे ध्वज को फहराते देख इसके तले आजादी की सांस लेते हुए मेरी आप सभी और की और निसंदेह देश की अनगिनत देशवासियों की छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है l इस महान अवसर पर मैं हमारे मातृभूमि की आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ निछावर कर देने वाले देश के उन अनगिनत गुमनाम शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को शत-शत नमन करता हूं l जिनके बलिदान के कारण आज हम सभी आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं l 

मैं अपनी मातृभूमि के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले सशस्त्र सेना एवं अर्ध सैनिक बल के शहीदों को भी नमन करता हूं l साथियों आज हमारा देश विश्व के तेज गति से विकास करने वाले अन्य देशों की तुलना में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है l इसका श्रेय हमारे देश के सभी नागरिकों किसानो चिकित्सकों अभियंताओं वैज्ञानिकों एवं शिक्षकों अन्य सभी वर्गों को जाता है l इस्पात उत्पादन में पूरे विश्व में भारत दूसरे नंबर पर है l यदि आज हमारा देश विश्व के विकासशील देशों की तुलना में अग्रणी पंक्ति में खड़ा हुआ है तो इसमें हमारी महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल ) का विशेष योगदान है l

 मूलत: लौह एवं इस्पात के व्यापार क्षेत्र से जुड़ी हमारी कंपनी का देश के अधो संरचना के विकास में बहुत बड़ा योगदान है l पिछले वित्त वर्ष 2024_ 25 में लौह अयस्क समूह राजहरा ने उत्पादन के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किया l जो हमारे सहयोगी टीम की कार्य कुशलता और कर्मठता के कारण ही संभव हुआ है l 

सीमित संसाधनों एवं विषम परिस्थितियों के बावजूद लौह अयस्क समूह राजहरा बिरादरी ने भिलाई इस्पात संयंत्र की मांग के अनुरूप लौह अयस्क की पूर्ति करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है l उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा एवं पर्यावरण के समस्त मापदंडों का पालन करते हुए हमारे उत्पादन की इन ऊंचाई तक पहुंचना अत्यंत गर्व का विषय है l 

लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा लौह अयस्क खनन के साथ निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व में भी कभी पीछे नहीं है l हम इस्पात निर्माण उच्च गुणवत्ता युक्त लौह अयस्क की आपूर्ति की साथ-साथ जनकल्याण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देकर राष्ट्र के निर्माण में सतत भूमिका निभाते आ रहे हैं l 

आज स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया l

जिसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नया बाजार में कक्षा दसवीं में आदित्य दुपाड़े आकांक्षा पाल एवं डिंपल यादव को सम्मानित किया गया तथा कक्षा 12वीं के लिए खुशबू कुमारी विकास कुमार एवं मुस्कान पात्रो को सम्मानित किया गया l

मां भवानी हाई स्कूल दल्ली राजहरा में कक्षा दसवीं के लिए कुमारी हिना कुमारी लता एवं कुमारी साक्षी ठाकुर को तथा सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल राजहरा में कक्षा दसवीं के लिए दुलारी यादव सुमन एवं मुस्कान को सम्मानित किया गया l कक्षा 12वीं के लिए कोमल देशमुख कसतीज साहू तन्नू को सम्मानित किया गया l

डी ए व्ही इस्पात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल राजहरा में कक्षा दसवीं में हरदया अन्ना रॉबी श्रुति नायक राजवीर झा शौर्य गुप्ता अक्षत राज एवं कक्षा 12वीं के लिए स्वांग सिंघा पुरोहित मुस्तफा राजा एवं अंजलि चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया l गांधी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजहरा में कक्षा दसवीं के लिए तमेश कुमार देवांगन लोकेश दास एवं दीपांजलि को तथा कक्षा 12वीं के लिए दोमेश कुमार साहिल यादव एवं अन्नु को सम्मानित किया गया l

गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजहरा में कक्षा दसवीं के लिए जी. कुंदना आंचल पिपरे एवं स्नेहा को सम्मानित किया गया l तथा कक्षा 12वीं के लिए सुमन देवांगन यस जैन और मानसी साहू को सम्मानित किया गया l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!