छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

संडे मेगा स्टोरी में आज रविवार 17 अगस्त 2025 को पढ़िए राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी की कहानी l

दल्ली राजहरा रविवार 17 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541

संडे मेगा स्टोरी में आज रविवार 17 अगस्त 2025 को पढ़िए राजहरा व्यापारी संघ के वर्तमान अध्यक्ष गोविंद वाधवानी की कहानी l

 जिनका उद्देश्य सिर्फ राजहरा का विकास है वह चिंतित है कि राजहरा के भविष्य को कैसे संवारा जाए l राजहरा में फिर से पहले की तरह लोगों की जनसंख्या बनी रहे यहां के लोगों को रोजगार मिले व्यापार जगत फिर से गुलजार हो l यही उनकी तमन्ना है l

 गोविंद वाधवानी ने बताया कि मेरी जन्मभूमि दल्ली राजहरा है l मैं दल्ली राजहरा में जन्म लिया यहां की जमीन पर खेल कर बड़ा हुआ और पढ़ाई भी यही हुआ l प्राथमिक से हाई स्कूल तक मैं गुरु नानक स्कूल एवं बीएसपी हाई स्कूल क्रमांक 2 में किया l कॉलेज की पढ़ाई मैंने नेमीचंद जैन कालेज राजहरा में की l वहां पर छात्र संघ का चुनाव लड़ा l मेरे नेतृत्व में और भी कई चुनाव हुए जिसमें हमारे प्रत्याशी विजय हुए l कॉलेज में मैंने कई विकास कार्य भी करवाए हैं l

 

 छात्र जीवन के बाद में राजहरा के नगर के विकास के बारे में हमेशा सोचता रहा राजहरा के भविष्य के लिए आज मैं चिंतित हूं l यह गहन चिंता का विषय है कि एक शहर लगभग70 वर्ष की उम्र में उजड़ने को है l दल्ली राजहरा की जनसंख्या पलायन कर रही है l बीएसपी के सभी स्कूल बंद कर कर दिए हैl बीएसपी अस्पताल की स्थिति तो दयनीय हो गई है इसका प्रमुख कारण है रोजगार की कमी l

  राजहरा की जनता रोजगार के लिए बीएसपी के ऊपर ही निर्भय है l बीएसपी की खदानों में इसका उपयोगी लौह अयस्क की कमी होती जा रही है l जिसके कारण बीएसपी के द्वारा नई भर्तियों पर रोक लगा दी गई है l नई भर्ती पर रोक लगाने से यहां जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं वह सेवानिवृत्ति हो रहे हैं l जिसके कारण अन्य संसाधनों की कमी होने के कारण दल्ली राजहरा से पलायन करते जा रहे हैं l फलस्वरुप जनसंख्या की कमी हो रही है और शहर उजड़ रहे हैं l

 जनप्रतिनिधियों ने दल्ली की चिंता कभी नहीं की इसलिए विकास में हम पिछड़ गए l किसी ने भी यहां के लोगों के लिए उद्योग धंधे के बारे में विचार ही नहीं कर पाए l शहर के 270 एकड़ भूमि राजस्व को मिले इसका भी हमने प्रयास किया है और सफल भी हुए l हम लोगों को जमीन का पट्टा मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे है अब य़ह प्रक्रिया चालू हो गई है हमारी लड़ाई है कि पूरे 270 एकड़ भूमि में निवासरत सभी लोगों को पट्टा मिले और 130 एकड़ भूमि राजस्व को हस्तांतरित हो l

 केंद्रीय विद्यालय की लड़ाई जो हमने लड़ी थी वह लगभग शहर में खुलने को है यह भी हमारी लड़ाई में शामिल था l 100 बिस्तर अस्पताल किसी भी हालत में दल्ली राजहरा में बनना चाहिए ताकि मरीज जो सीरियस हालत में राजहरा के अस्पतालों से बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा जाता है l लंबी दूरी होने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है वह ना हो l अगला चरण में हम रोजगार की दिशा में काम करेंगे l यहां काम धंधा नहीं है लोगों को रोजगार मिले इसके लिए सरकार से हमने 25 एकड़ जमीन की मांग की है l जिसके लिए औद्योगिक विकास निगम ( CSID ) के माध्यम से डेवलप कराया जाएगा l जहां पर सैकड़ो लोगों को रोजगार मिलेगा उद्योग धंधा होने से यह से जो सामान तैयार होगा और बाहर बिक्री होने के लिए भेजा जाएगा जिससे व्यापार भी बढ़ेगा और शहर भी बढ़ेगा यह सब हमारी मांगे हैं l

 

 मैं हमेशा नगर के हित में काम करते आ रहा हूं और आगे भी जब तक यहां हूं कार्यकर्ता रहूंगा l भारतीय जनता पार्टी से मैं 35 वर्षों से जुड़ा हूं जहां कई पदों पर मैं पूरी जिम्मेदारी से कार्य किया l चुनाव में भी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा प्रयास किया और सफल भी हुआ हूं l वर्तमान में मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हूं l सरकार में केंद्र और राज्य दोनों जगह तथा हमारे नगर पालिका में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है l जितना ज्यादा शहर के विकास के लिए काम हो सकता है वह करवाने के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा l शहर की जनता, व्यापार जगत ,नगर के श्रमिक संगठन धार्मिक संगठन युवा वर्ग सामाजिक संगठन एवं अन्य सभी संगठनों का मुझे प्यार और सम्मान मिला और मिलता रहा है जिसके कारण पिछले वर्ष हम लोगों ने उजड़ते हुआ शहर को बचाने के लिए एक विशाल आंदोलन “राजहरा बचाओ आंदोलन” किया था जिसमें हम लोगों को बहुत बड़ी सफलता मिली है l इसी वजह से मैं कार्य कर पाता हूं यही मेरी ताकत है l इनका सहयोग और सम्मान मुझे शहर के विकास में काम करने के लिए नई ताकत देता है l नगर के सभी लोग मेरे साथ रहे l चाहे वह आंदोलन की बात हो या नगर के विकास के बारे में लड़ने की बात हुआ हो l 

 

शहर के किसी की व्यक्ति को मदद की जरूरत पड़ी मैं हमेशा लोगों की मदद की l मैं अपने स्वार्थ के लिए कभी आगे किसी के पास नहीं गया जब भी किसी के सहायता मांगा नगर के लिए नगर के लोगों के विकास के लिए l DMF फंड का प्रचार 50% राशि राजहरा के एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के विकास में खर्च हो इसके लिए उच्च अधिकारियों से बात हो गई है l लेकिन यह खर्च कैसे होगा इसके लिए जल्द ही योजना बनाई जाएगी l 

 

अंत मे उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ एक है शहर का विकास हो शहर के लोगों को रोजगार मिले l शहर के बच्चों को उच्च शिक्षा मिले तथा उचित चिकित्सा सुविधा मिले l इसके लिए मुझे चाहे सरकार के किसी भी व्यक्ति के पास जाना हो या विपक्ष के पास भी जाना हो मैं हमेशा तैयार रहूंगा l भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे नगर के पूज्य सिंध पंचायत में विभिन्न पदों में पदाधिकारी रहे l

 

वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत का कार्यकारणी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश की टीम में प्रमुख सलाहकार हैं l अपने समाज में वे काफी सेवाएं दी है इसलिए पूरे छत्तीसगढ़ में समाज के बीच मे इनका वरिष्ठ स्थान है तथा ये लोग यह लोकप्रिय भी है l लोगों के बीच गोविंद भैया,और गोविंद काका के नाम से प्रसिद्ध “गोविंद वाधवानी” की कहानी l

संडे मेगा स्टोरी में आज इतना ही आपके पास भी हो ऐसा कोई कहानी हो या ऐसे व्यक्तित्व के धनी हो जिसके कार्य को संडे मेगा स्टोरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाए तो आप अवश्य संपर्क करें l आपकी कहानी निशुल्क बनाई जाएगी l
धन्यवाद !
भोजराम साहू
संपादक
हमारा दल्ली राजहरा -एक निष्पक्ष समाचार चैनल
98937 65541

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!