छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व एवं दही लूट l

दल्ली राजहरा मंगलवार  19 अगस्त 2025

भोज राम साहू 9893 765541

शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में आज मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l शाला के बच्चों ने श्री कृष्ण, बलराम, राधा के परिधान पहनकर शाला परिसर में दही लूट का कार्यक्रम आयोजित कराया l सर्वप्रथम शाला परिवार एवं पालकगण द्वारा भगवान श्री कृष्ण की आरती, तिलक चंदन, के बाद फूल माला पहनाया गया। 

 मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि भगवान श्री कृष्ण जग के पालनहार विष्णु के ऐसे अवतार हैं जिन्होंने अपने पद और कर्तव्य परायणता का अदभुत उदाहरण दिया है l जिस रूप में अवतरित हुए उसे पूरे विश्वास और जिम्मेदारी से निभाया ।
बाल्यावस्था मे मां यशोदा के साथ श्री हरि का अवतार होते हुए वात्सल्य से ओतप्रोत अपना कर्तव्य निभाया पशु प्रेम होने के कारण उन्होंने ग्वाल बनकर गाय चराने भी गए ,पशुओं की रक्षा,देखभाल सेवा में भी अपना कर्तव्य निभाया, महाभारत युद्ध के समय अपने वचन के अनुसार हमेशा सत्य का साथ देते हुए पांडवों का साथ देकर विजय दिलवाया।

बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल जैसे कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ ,चम्मच गोली,इस प्रकार विभिन्न खेल का आयोजन भी हुआ एवं पर्यावरण शुद्धता में वृद्धि हेतु शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।

   इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम इस बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम में ,संचालन समूह के अध्यक्ष युवराज साहू ,शाला की प्राचार्या मंजू गुप्ता ,शिक्षक साथी खोमलाल, धालेंन्द्र ,कु.दिनेशवरी साहू, शीतल साहू, वीनिता प्रज्ञापति , पूजा साहू, कु. मधु मिश्रा दिलेश्वरी साहू, कुलेश्वरी साहू कु. प्रीति साहू, कु. दिव्या तिवारी, कु. रश्मि भारद्वाज, कर्मचारी गण हेमलता, मोहिनी, पुष्पा निषाद ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!