छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने श्याम विहारी जायसवाल ( मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, ) को ऑनलाइन आधावरेस अटेंडेंस वापस लेने ज्ञापन सौपा है l
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला बालोद छ.ग. ने श्याम विहारी जायसवाल ( मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, ) को बालोद प्रवास के दौरान ऑनलाइन आधावरेस अटेंडेंस अव्यवहारिक होने के कारण तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए 7 सूत्रीय कारण को बताते हुए ज्ञापन सौपा है l जिसमें लिखा है कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारिययों की उपस्थिति पंजीयन आचार बेस पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश अव्यवहारिक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को क्रियान्वन कराने में काफी असुविधा हो रही है।
प्रदेश के मैदानी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निम्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है:–
👉1. ओपीडी अवधि का समय अलग-अलग होना।
👉2. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रत्येक जगहों पर मोबाईल नेटवर्क कनेक्टीविटी उपलब्ध नही रहती है। अतःमोबाईल पर उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं होगा।
👉 3.मैदानी कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन अपने क्षेत्रों का दौरा करना होता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैठकों/प्रशिक्षण समय-समय पर दिये गये मौखिक आदेशों/आपातकालीन स्थितियों में तत्काल उपस्थित होना होता है। इन परिस्थितियों में आधारबेस उपस्थिति दर्ज कराना असंभव है।
👉4.सामु स्वा. केन्दों में ओपीडी का समय दो पाली में होता है, अतः एक दिन में दो बार उपस्थिति एवं दो बार रवानगी दिखाना होगा, जो आनलाईन संभव नहीं होगा। संघ यह भी अवगत कराना चाहता है कि दुर्गम कठिन एवं कठिनतम क्षेत्रों में आवागमन सुगम नहीं है, जिसके कारण उपस्थिति दर्ज कराने हेतु मानसिक दवाब बना रहेगा, जिससे दुर्घटना होने की संभावनला बनी रहेगी।
👉 5.उक्त उपस्थिति आधारबेस है, जिससे साईबर क्राईम होने की आशंका होगी। चूंकि सभी कर्मचारी/अधिकारियों का आधार कार्ड बैंक से लिंक है। अतः आर्थिक नुकसान होने की स्थिति में नुकसान की भरपाई कार्यालय प्रमुख को वहन करने की जवाबदेरी लेनी होगी।
👉6.सभी कर्मचारियों का मोबाईल इस स्तर का नहीं है, जो इस एप को सुचारू रूप से संचालन कर सकें।
👉 7.उचित गुणवत्ता वाला मोबाईल नहीं होने के कारण ऑनलाइन आधारबेस सिस्टम संचालित किया जाना संभव नहीं है।
इसलिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, जो कि प्रदेश के 117 मान्यता प्राप्त एवं गैर-मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है, आपसे पुनः विनम्र अनुरोध करता है कि ऑनलाइन आधारवेस अटेंडेंस सिस्टम को तत्काल प्रभाव से बंद करने हेतु यथा शीष आवश्यक निर्देश जारी करने की कृपा करेंगें।