छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
नेशनल यूथ आइकन अवार्ड के लिए बालोद जिले के युवा यशवंत कुमार टंडन हुए चयनित राजस्थान के जयपुर में होंगे सम्मानित

दल्ली राजहरा गुरुवार 21 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893 765541
बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अन्तर्गत अर्जुन्दा ब्लाक के ग्राम डुड़िया के युवा यशवंत कुमार टंडन पिता श्री हूबलाल टंडन का नाम नेशनल यूथ आइकन अवार्ड के लिए पूरे छत्तीसगढ़ एकमात्र अकेले युवा है जिनका नाम चयनित किया गया है। यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समाजिक प्रतीक पुरस्कार 2025 चौथा संस्करण के लिए विजेताओं में से एक को चुना गया है। देशभर से प्राप्त 230 से अधिक नामांकनों में से निर्णायक मंडलों ने समाज में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी है और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया है।यह अवार्ड समाज सेवा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार 29 अगस्त 2025 को एस.एस. जैन सुबोध स्नातकोत्तर (स्वायत्त) महाविद्यालय जयपुर राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और फिल्म उद्योग की जानी मानी हस्तियां इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगी।
इस नेशनल सोशल आइकन अवार्ड 2025 में चयनित होने पर यशवंत को उनके माता-पिता दोस्तों और गुरू जनों और गांव परिवार रिश्तेदारों सहित समाज के लिए लोगों ने बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। यशवंत ने कहा कि यह पुरस्कार मेरा व्यक्तिगत रूप से नहीं है बल्कि मेरे साथ कंधे से कंधे मिलाकर मेरे साथ कार्य करने वाले और मुझे समय-समय पर मार्गदर्शन देने वाले माता-पिता और गुरु जनों का योगदान है।