दल्ली राजहरा गुरुवार 21 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
दिनांक 18/08/2025 को छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों व्दारा लौह अयस्क खान समूह के मुख्य महा प्रबंधक श्री आर.बी. गहरवार को संघ के पंजीयन पत्र सौंपा गया। श्री आर.बी.गहरवार ने कहा आगामी दिनों में आप सभी के सहयोग से लौह अयस्क खान समूह अपनी समस्याओं का समाधान करते हुए उत्पादन एवं उत्पादकता को बनाये रखेगा l
छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के अध्यक्ष-श्री राजेन्द्र बेहरा ने कहा लौह अयस्क खान समूह में कार्यरत रेग्युलर एवं ठेका कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं को लेकर सार्थक पहल करेगी। संघ के महा सचिव- श्री अनिल यादव ने कहा कि रेग्युलर श्रमिकों के साथ ठेका श्रमिकों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर प्रबंधक से चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय नारायण मिश्रा, महसचिव – अनिल यादव, संगठन सचिव-राजेश मीणा, उपाध्यक्ष-दीपक पटनायक, सचिव – निशांत सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष – नशीमछत्तीसगढ़ कुरैशी, प्रभात कुमार सहित संघ के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।