छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
रोशन पटेल (पार्षद वार्ड क्र. 20 ) ने नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी दल्ली राजहरा को वार्ड में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने सौपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा रविवार 24 अगस्त 2025
भोज राम साहू 98937 65541


रोशन पटेल (पार्षद महात्मा गाँधी वार्ड क्र. 20 ) ने नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा एवं थाना प्रभारी दल्ली राजहरा थाना को वार्ड नं. 20 गांधी चौक में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने एवं सड़कों में वाहन खडी करने से मना करने के ज्ञापन सौपा है l

जिसमें लिखा है कि वाहन चालक वार्ड नं. 20 गांधी चौक में भारी वाहनों को लाकर सड़क पर खड़ी कर देते हैं, जिससे दुसरे वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इससे रास्ता भी जाम हो जाता है।





