रोशन पटेल (पार्षद वार्ड क्र. 20 ) ने नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी दल्ली राजहरा को वार्ड में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने सौपा ज्ञापन l
रोशन पटेल (पार्षद महात्मा गाँधी वार्ड क्र. 20 ) ने नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा एवं थाना प्रभारी दल्ली राजहरा थाना को वार्ड नं. 20 गांधी चौक में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने एवं सड़कों में वाहन खडी करने से मना करने के ज्ञापन सौपा है l
जिसमें लिखा है कि वाहन चालक वार्ड नं. 20 गांधी चौक में भारी वाहनों को लाकर सड़क पर खड़ी कर देते हैं, जिससे दुसरे वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इससे रास्ता भी जाम हो जाता है।
गांधी चौक जाने का मार्ग काफी सकरा है, इसके बाद भी चालक भारी वाहन को अंदर ले जाकर खड़ी कर देते हैं। इसी मार्ग से शासकीय शराब भट्टी जाने का भी रास्ता है l जिसके कारण मार्ग में काफी भीड़ लगी रहती है, रास्ते मे इस प्रकार भारी वाहन खड़ी रहने से दुर्घटना भी बढ़ गयी है। गांधी चौक के इसी मार्ग से आगे के लगभग 4-5 वार्ड के वार्ड वासी आना जाना करते हैं l रेल्वे स्टेशन व बस स्टैण्ड व नया बाजार आने जाने वाले भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं, जिससे भीड़ ज्यादा रहती है।
इस स्थिति में इस मार्ग में भारी वाहनों को सड़क में खड़ी करके रखने पर रोक लगाना अतिआवश्यक हो गया है। यदि वार्डवासी इसका विरोध करते हैं तो वाहन मालिक लोगों के साथ वाद विवाद करते हैं ।