छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोदविविध
लौह नगरी दल्ली राजहरा के गणेश उत्सव 2025 अंतर्गत श्री युवा जन कल्याण गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित “दल्ली का राजा” का परिचय l

दल्ली राजहरा शनिवार 30 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
“दल्ली का राजा” श्री युवा जनकल्याण गणेशोत्सव समिति, मछली मार्केट वार्ड क्र.22 दल्ली राजहरा.. में 1997 से स्थापित किया जा रहा है l जो कि विगत 28 वर्षों से लगातार पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरा हस्तांतरित होते हुए, वर्तमान पीढ़ी के सदस्यों द्वारा श्रेष्ठतम स्तर पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है l जो शहर के साथ जिले के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है..!