छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोदविविध

लौह नगरी दल्ली राजहरा के गणेश उत्सव 2025 अंतर्गत श्री युवा जन कल्याण गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित “दल्ली का राजा” का परिचय l

दल्ली राजहरा शनिवार 30 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

“दल्ली का राजा” श्री युवा जनकल्याण गणेशोत्सव समिति, मछली मार्केट वार्ड क्र.22 दल्ली राजहरा.. में 1997 से स्थापित किया जा रहा है l जो कि विगत 28 वर्षों से लगातार पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरा हस्तांतरित होते हुए, वर्तमान पीढ़ी के सदस्यों द्वारा श्रेष्ठतम स्तर पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है l जो शहर के साथ जिले के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है..! 

इस गणेश उत्सव समिति के फाउंडर मेंबर- शिव शिशुपाल निषाद(छोटू), -भरत यादव, -रमेश पटेल, -किशोर वालदेकर, अब्दुल लतीफ (अंदलू),- बड़े सोनकर, -सुनील सोनकर,-लाला सोनकर

      य़ह शहर का मुख्य चौक ,जेडी आफिस चौक पर स्थापित मार्ग पर श्री गणेश पंडाल है..l इस पूरे आयोजन में छोटे से छोटे सदस्य से लेकर वरिष्ठ सदस्यों की सहभागिता से आयोजन सम्पन्न होता है l यहां पर पूरे विधि विधान से 11 दिनों तक आयोजन होता है l विशेष पूजा, महाप्रसाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम महाभण्डारा और भव्य विसर्जन झांकी के साथ सम्पन्न होता है..l

     इस श्री गणेश उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारीगण है l अध्यक्ष- श्री इंद्रकुमार साहू, उपाध्यक्ष- श्री डोमेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष- श्री दीपेश सोनकर, सचिव- श्री सूरज गुप्ता, महामंत्री- श्री बलवन्त निर्मलकर, सहसचिव- श्री नितेश साहू .!

         सदस्य गण- शिव शिशुपाल निषाद, संतोष साहू, चंपालाल जैन, राकेश देवांगन राजकुमार गुप्ता,संदीप सोनकर संतोष मांडवी हरीश देवांगन परमेश्वर साहू राजू देवांगन पवन देवांगन दीपक हरदा आशीष साहू रूपेश भास्कर अजय गुप्ता, मुकेश जायसवाल ,हितेश नेतराम आरदा,नेक निर्मलकर, दादू निर्मलकर, जीवन साहू, रतन सोनकर ,कैलाश शिंदे ,दीपक निषाद ,दिलबर निषाद, अक्षय देवांगन (लकी) ,संतोष यादव ,हेमंत साहू , रामस्वरूप देवांगन ,हुमन निषाद, रामेश्वर सोनकर, गोपाल साहू,भेलेश साहू, उमेश देवांगन, सुनील मंडावी ,टिकेश्वर देवांगन नितेश देवांगन ,धर्मेंद्र देवांगन ,शैलेंद्र देवांगन, शेखर निर्मलकर ,शिव साहू ,संतु यादव किशन साहू ,बबलू भास्कर , मनीष चौधरी, मनीष कौशल, लोकेश निषाद, गगन वाल्देकर, राहुल यादव, यमन हिमांशु निषाद मयंक भास्कर , राहुल, यशराज देवांगन , राजा सोनकर हिमांशु, निषाद ,सचिन भास्कर, मानव तेजवानी मुख्य के कार्यकर्ता हैं..!साथ ही समिति के 4,5 अन्य सदस्य भी है जो सामने नही आते ,लेकिन पर्दे के पीछे रहकर भी मुख्य भूमिका निभाते है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!