छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

राजहरा परिवहन संघ को लौह अयस्क के परिवहन का काम दें बीएसपी ..! :– तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा)

दल्ली राजहरा सोमवार 1 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा राजहरा ) ने कहा कि परिवहन संघ दल्ली राजहरा द्वारा अपनी परिवहन कार्य हेतु मांग बीएसपी प्रबंधन से विगत 20 वर्षों से कर रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष होने के नाते मैं भी उक्त मांग पर बहुत ही गंभीर हूँ। हमारे नगर के पहाड़ी से कई हजार टन लौह अयस्क का परिवहन बीएसपी द्वारा रेल्वे के माध्यम से भिलाई में किया जा रहा है l लेकिन इन परिवहन संघ को आज पर्यन्त तक बीएसपी द्वारा कार्य नहीं दिया जा रहा है जो कि सर्वथा अनुचित है। परिवहन संघ के पास एवं उनके अर्धनस्थ समीप के ग्रामों के परिवहन संघ के ड्राइवर, हेल्पर, वाहन मैकेनिक, टायर पंचर बनाने वाले इस प्रकार से सभी परिवार मिलाकर लगभग 10000 लोग इस व्यवसाय में जुड़े हुए है या आश्रित है। परिवहन संघ को कार्य मिलने से सभी को रोजगार मिलता है और परिवार चलता है लेकिन बीएसपी द्वारा लौह अयस्क 100 प्रतिशत परिवहन कार्य रेल के माध्यम से ले जाया जा रहा है। परिवहन संघ के विषय में विचार करते हुए 15 प्रतिशत परिवहन कार्य सड़क मार्ग से स्थानीय परिवहन संघ को दिये जाये।
नगर की आबादी पहले से काफी कम हो गई है पूर्व में बीएसपी प्रबंधन द्वारा कहा गया था कि पैलेट प्लांट लगने से संघ को कार्य दिया जायेगा लेकिन आज तक स्थिति जैसी की वैसी है। इस विषय पर ई.डी. माइंस भिलाई से व्यक्तिगत मुलाकत किया था वंहा पर मैं राजहरा के विभिन्न समस्या सहित परिवहन संघ की मांग पर प्रमुखता से उठाया था l
जिस पर ई.डी. माइंस ने कहा कि चूंकि यह विषय कारपोट सेल का विषय है इसका निर्णय दिल्ली में चेयरमेन से बात करके ही हल निकाला जा सकता है। मैं इस विषय को हमारे उच्च जनप्रतिनिधि से मैं स्वयं बात करूंगा और हम चाहते है कि साकारात्मक चर्चा से समस्या का निदान हो जायेगा।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!