छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जमा मस्जिद दल्ली राजहरा में हो रहा है शानदार कार्यक्रमों का आयोजन l

दल्ली राजहरा गुरुवार 4 सितंबर 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जमा मस्जिद रेल्वे कॉलोनी दल्ली राजहरा में शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में बुधवार की रात को तक़रीर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजन के माध्यम से होनहार बच्चे जिन्होंने शाला स्तर पर 80% से अधिक अंक अर्जित किये उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन् किया गया,और मस्जिद कमेटी व जमात के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई l

कल दिनाक 05/09/2025 दिन जुमा बाद नमाज़ फजर परचमकुसाई और 8.00 सुबह जुलुसे मोहम्मदी मे ज्यादा से ज्यादा तादात् मे शिरकत फरमाकर कार्यक्रम को सफल बनाये ! 03/09/2025 दिन बुधवार तकरीरी कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप में मौलाना ताहिर हुसैन( कोलकाता) से तसरीफ लाए थे। इस कार्यक्रम में मस्जिद के नायब इमाम हकीक अहमद नूरी, हाफिज गुलाम सिमनानी ,हफिज् नसीम् रजा ,हफिज़् मुनव्वर् हुसैन एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

पैगम्बर मोहम्मद के बारे में बताते हुए मौलाना ताहिर हुसैन ने बताया कि हमारे हुजूर की जिंदगी हम सभी के लिए एक मिसाल है।प्रोग्राम को सफल बनाने मे मुस्लिम युवा संगठन का बहुत योगदान था,मस्जिद कमेटी और फरीद भाई की तरफ से विशेष रूप से मुस्लिम युवा संगठन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम समाज के शेखनययुम,नवाब बडगुजर, मोहम्मद फारूक, कलीम बडगुजर, मोहम्मद फरीद, अकरम हुसैन,आरिफ भाई,निज़ाम भाई,रफीक भाई,कादिर भाई,इसराइल भाई और समाज के लोग उपस्थित थे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!