छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के संस्थापक शहीद शंकर गुहा नियोगी जी का 34वां शहादत दिवस मनाने की तैयारी में जुटा संघ।

दल्ली राजहरा शनिवार 13 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ और किसान मोर्चा का संयुक्त तत्वधान छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के संगठन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई l जिसमें कामरेड शंकर गुहा के शहादत दिवस मनाने के संबंध में चर्चा किया गया l

 छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उईके अपना संबोधन में कहा छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ दल्लीराजहरा तक सीमित नहीं है, हमें संगठन के विस्तार पर चर्चा करना है, हम अब तक क्या कर पाए है,और हम क्या चाहते है l सभी के बातो को सुनना समझना है , लगातार हम एक दूसरे के संपर्क में रहे और आने वाला दिन और भी बेहतर हो इसके लिए अपना विचार भी अभिव्यक्त करना है । 

उपाध्यक्ष शैलेश बमबोडे ने कहा कि बहुत सारे साथी बहुत लंबे समय से इस संगठन के विचार धारा के साथ चल रहे है सभी ईमानदारी के साथ काम कर रहे है, पूर्व विधायक जी हर रोज आम जनता के साथ संवाद में लगे हुए है, वैचारिक दृष्टि से आम जनता हम लोगों से जुड़ नहीं पाई है,हमारी जरूरत के समय आम जनता पीछे हटती है l सरकार की कोई नीति ऐसी नहीं है जो जनता के फायदे में हो, क्या हम जनता की भावना नहीं समझा पा रहे या जनता हमारी बात समझ नहीं पा रही है, संख्यात्म रूप से जनता केवल धर्म बचा रही है जिसका लाभ केवल राजनीतिक पार्टियों को हो रहा है l जल जंगल जमीन हमारा है ,और मालिक राजनीतिक पार्टियां बन बैठा है। 

प्रजापति ने कहा कि नियोगी जी जिस विचार को लेकर आये थे उनका विचार हमे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है, उनके विचार को हमे आगे ले जाना होगा lजो नियोगी जी के विचार धारा के बीज को समझ गये हैं l वो इस संगठन को और ऊंचा लें जाएंगे l नियोगी का विचार धारा हमे नए जज्बा देता है, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता के पास वो जज्बा है जो देश दुनियों को सही दिशा में ला सकते है l

 बीजेपी कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर साथ क्यों नहीं खड़े हो पा रहे है, बेरोजगारों के साथ क्यों दम लगाकर खड़े नहीं हो रहे है ..? इन्हें आम जनता से कोई सरकार नहीं इन्हें अपनी राजनीतिक रोटी सेकनी है l
जनक लाल ठाकुर _ समय दान सबसे बड़ा दान है हमे संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपना समय देना होगा , नियोगी जी के तमाम सिपाही समय देने की गारंटी देते है, इस दिशा में आए विचारों का सम्मान करते है, और मजबूत ताकत के रूप सरकार के गलत नीतियों के विरोध में खड़े हो सकते है, जिम्मेदारी से हमें क्या करना ये हमारा संगठन हमे सिखाया है, आर्थिक रूप से हमे सशक्त होना होगा, ये सच है राजहरा के माइंस में कर्मचारियों की कमी संख्यात्मक रूप कम हो रही है,इसके लिए हमे विचार करना होगा l देश दुनिया के गलत नीतियों के विरोध में हमे आगे आना होगा ।
 कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उईके, उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू, सचिव रामचरण नेताम उपाध्यक्ष शैलेश बमबोडे, तिलक राजपूत, मोहित, राजेश, अमर सिंह, सभी साथी उपस्थित हुए, जिला किसान संघ बालोद के अध्यक्ष गैंद सिंह, मंगचुवा के सभी किसान साथी, गुरूर ब्लॉक मोर्चा के साथी, डौंडीलोहारा से, डौंडी के सभी किसान साथी शामिल हुए शहादत दिवस को विशाल रूप मानने के बारे चर्चा हुआ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!