शासकीय प्राथमिक शाला किल्लेकोड़ा में शासन की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोज का आयोजन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमानंद भंडारी के द्वारा पिता स्व मनराखन भंडारी की स्मृति में किया गया। इस अभिनव पहल के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि प्रत्येक परिवार अपनी छोटी से छोटी खुशियों को शाला परिवार के साथ बांटकर बच्चों के पोषण और शिक्षा में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
प्रधानपाठिका अनीता मेश्राम ने बताया कि नेवता भोज में विद्यालय के 83 छात्र-छात्राओं ने पौष्टिक भोजन खीर , पूड़ी,दाल ,सब्जी, चावल का बड़े उत्साह के साथ भोजन कर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना पूर्णता स्वैच्छिक है। इस योजना में आमजन , सामाजिक संस्थाओं ,संगठन, जन प्रतिनिधि,व्यापारिक व सभी वर्गों के लोग इसमें सहभागी बन सकते हैं। न्योता भोज से समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित होती है। सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना पैदा होगी, बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। न्योता भोजन से आपसी सद्भाव,सहयोग और स्नेह में बढ़ोतरी होगी। शिक्षक डोमार सिंह कलिहारी कहा कि सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु न्योता भोजन को बढ़ाने के लिए सबका प्रयास आवश्यक है। स्कूली बच्चों के लिए अतिरिक्त खाद्य पदार्थों से पोषण संबंधी लाभ होगा।
अध्यक्ष परमानंद भंडारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न्योता भोजन में अधिकतम योगदान देने वाले समुदाय के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जा सकता है। इस अवसर पर शिक्षक चुरामन लाल ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, गांव के गणमान्य नागरिक तथा पालक उपस्थित थे।