छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जनहित सर्वोपरि –सरकार के GST दरों में कमी से जनता को मिलेगा सीधा फायदा l :- रमेश मित्तल

 दल्ली राजहरा शनिवार  20 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले के अंतर्गत रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाले कई सामानों पर GST दरों में कमी की गई है जो 22 सितंबर से लागु हो जाएगा।भारतीय जनता पार्टी सदैव जनता के हित में कार्य करती रही है।मोदी सरकार का यह निर्णय “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास” की भावना का सच्चा उदाहरण है, जो जनता के विश्वास और देश की प्रगति दोनों को और मजबूत करेगा इसलिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। यह कदम न केवल उपभोक्ताओं को राहत देगा बल्कि व्यापार को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
मध्यम वर्ग जो अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ है, आवश्यक वस्तुओं पर करो का बोझ कम होने से लाभ होगा जिससे जीवन यापन की लागत कम होगी और आमदनी की अधिक बचत होगी ।सरकार ने आम जरूरत की वस्तुओं और दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली सभी वस्तुएं, खाने पीने की चीजें एवं दुपहिया और चार पहिया वाहन, ट्रक-टायर, स्पेयर पार्ट्स सहित कई सामानों पर GST दरों में कटौती की घोषणा की है। यह निर्णय आम नागरिक, छोटे व्यापारी और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
रमेशमित्तल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव जनता की जेब और व्यापारी वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है। यह कदम मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!