छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

फागुनदाह के युवक की संदिग्ध अवस्था में नहर किनारे मिली लाश, आत्महत्या या हत्या बना सस्पेंस..?

गुरूर सोमवार 22 सितंबर 2025

देवधर साहू 9303417074

ग्राम फागुनदाह निवासी 27 वर्षीय पुष्पेंद्र साहू की लाश ग्राम कोलिहामार में नहर किनारे मिली है । शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली है । परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र शनिवार 20 सितंबर को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और पुलिस में सूचना दी।

रविवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच ग्राम कोलिहामार में किसी व्यक्ति ने परिजनों को सूचित किया कि नहर किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान पुष्पेंद्र के रूप में की l

 ➡️गुरुर पुलिस जांच में जुटी⬅️

गुरूर थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि बॉडी को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि की जाएगी की हत्या है या आत्महत्या हमारे टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है l प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन कई प्रत्यक्षदर्शी इसे हत्या बता रहे हैं। पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है।

➡️मृतक के परिवार की स्थिति ⬅️

मृतक पुष्पेंद्र साहू अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला था। उसके पिता का 25 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, और छोटा भाई पंकज विकलांग है। ऐसे में पुष्पेंद्र ही घर की सारी जिम्मेदारी उठा रहा था।

➡️आगे की कार्रवाई⬅️

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है l जांच उपरांत ही पता चल पाएगा यह हत्या है या आत्महत्या….? यदि हत्या है तो उनकी हत्या किसने की और यदि आत्महत्या हुआ तो ऐसे क्या मजबूरी थी कि विकलांग भाई और विधवा मां का जिम्मेदारी होने के बावजूद उन्हें आत्महत्या करना पड़ा l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!