छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी चिखलाकसा के नेतृत्व में रजत जयंती महोत्सव पर तालाब में चलाया गया स्वच्छता अभियान !

दल्ली राजहरा गुरुवार 25 सितंबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541
अरविंद योगी ( मुख्य नगर पंचायत अधिकारी चिखलाकसा ) के निर्देशानुसार नगर पंचायत चिखलाकासा द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 अंतर्गत आज दिनांक 25/09/2025 को वार्ड नंबर 04 के तालाब में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी / कर्मचारियों,गैर सरकारी संगठनों, छात्रों, स्व सहायता समूहो एवं आम नागरिकों की भागीदारी से वृहद स्तर पर ” एक दिन – एक घंटा – एक साथ” श्रम दान कर स्वच्छता शपथ कार्यक्रम किया गया
पंचायत चिखलाकसा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आज इसके तहत वार्ड नंबर 4 के इस तालाब में सफाई अभियान चलाया जा रहा है l
कहा जाता है कि “जल ही जीवन है” इसके बिना किसी भी पेड़ पक्षी तथा जीव की कल्पना ही नहीं किया जा सकता l हमारे जीवन में जल की अत्यंत महत्व है जल के उपयोगी साधन में प्रमुख रूप से तालाब का भी बहुत महत्व स्थान है l जहां तालाब का उपयोग स्नान कपड़े की सफाई , निस्तारी निजी एवं धार्मिक कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कामों में होता है l