छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
बंग समाज के द्वारा कालीबाड़ी में 43 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया

दल्ली राजहरा शुक्रवार 26 सितंबर 2015 भोज राम साहू 98937 65541
बंग समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर कालीबाड़ी मंदिर परिसर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है l
ज्योति कलश नवरात्रि के प्रथम दिन प्रज्वलित किया गया है l इस वर्ष कालीबाड़ी मंदिर में 43 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है l इस अवसर पर तोरण लाल साहू नगर पालिका अध्यक्ष कनक बनर्जी मदन माइती गौतम बेरा सजल राय यस सी सरकार पुरोबी वर्मा रीना पांड्या वीरेंद्र साहू राजश्री चक्रवर्ती जयंतो चक्रवर्ती एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे l






