छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
लोडिंग सायडिंग की अनोखी होती है नौ कन्या पूजा, जमीन पर ना पड़े माँ के नन्हे पैर इसलिए जमीन पर लेटते हैं श्रद्धालुगण !

दल्ली राजहरा बुधवार 01 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541
दल्ली राजहरा के लोडिंग सायडींग के नाम से प्रसिद्ध वार्ड नंबर 20 गांधी चौक का दुर्गा उत्सव अनोखी परंपरा के साथ मनाया जाता है l जो की कौतूहल का विषय रहता है l पूरे बालोद जिले में शायद यह पहला जगह होगा जहां नौ कन्या के प्रति इतनी श्रद्धा और आस्था दिखाई जाती है l इस वर्ष 23 घी एवं 43 तेल ज्योति कलश की स्थापना की गई है l
➡️🔥🔅कैसे हुई शुरुआत🔅🔥⬅️
गांधी चौक में माँ दुर्गा उत्सव का यह 53 वा वर्ष है l समिति के पुराने सदस्य रूपलाल साहू ने बताया कि गांधी चौक में मां दुर्गा की स्थापना की शुरुआत सन् 1973 में की गई थी l यहां पर काम करने वाले कर्मचारी गण जो की रेलवे बैगन में राजहरा खदान समूह से लाकर एकत्र की गई आयरन ओवर को भिलाई स्टील प्लांट के लिए लोड करते थे l
उन्होंने थोड़ी-थोड़ी पैसा इकट्ठा कर मां दुर्गा की स्थापना किए थे l उन्हीं के द्वारा यहां रामलीला की भी शुरुआत की गई थी l साथ ही दल्ली राजहरा के ऐतिहासिक सायडींग मेला जो की प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है तथा नवरात्रि के दसवे दिन मनाया जाने वाला दशहरा पर्व की शुरुआत भी इन्हीं कर्मचारियों के द्वारा किया गया था l जिसमें प्रमुख रूप से खुमान साहू खोरबाहरा साहू रूपलाल साहू जैसे कई नाम है l वर्तमान पीढ़ी इसे आज भी जारी किए हुए हैं l रूपलाल साहू ने बताया कि मां दुर्गा की स्थापना के लिए उन्हीं कर्मचारियों द्वारा निर्मित बजरंगबली मंदिर जिसे घोड़ा मंदिर के नाम से जाना जाता है l