छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

लोडिंग सायडिंग की अनोखी होती है नौ कन्या पूजा, जमीन पर ना पड़े माँ के नन्हे पैर इसलिए जमीन पर लेटते हैं श्रद्धालुगण !

दल्ली राजहरा बुधवार 01 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541

दल्ली राजहरा के लोडिंग सायडींग के नाम से प्रसिद्ध वार्ड नंबर 20 गांधी चौक का दुर्गा उत्सव अनोखी परंपरा के साथ मनाया जाता है l जो की कौतूहल का विषय रहता है l पूरे बालोद जिले में शायद यह पहला जगह होगा जहां नौ कन्या के प्रति इतनी श्रद्धा और आस्था दिखाई जाती है l इस वर्ष 23 घी एवं 43 तेल ज्योति कलश की स्थापना की गई है l

 ➡️🔥🔅कैसे हुई शुरुआत🔅🔥⬅️

 गांधी चौक में माँ दुर्गा उत्सव का यह 53 वा वर्ष है l समिति के पुराने सदस्य रूपलाल साहू ने बताया कि गांधी चौक में मां दुर्गा की स्थापना की शुरुआत सन् 1973 में की गई थी l यहां पर काम करने वाले कर्मचारी गण जो की रेलवे बैगन में राजहरा खदान समूह से लाकर एकत्र की गई आयरन ओवर को भिलाई स्टील प्लांट के लिए लोड करते थे l

उन्होंने थोड़ी-थोड़ी पैसा इकट्ठा कर मां दुर्गा की स्थापना किए थे l उन्हीं के द्वारा यहां रामलीला की भी शुरुआत की गई थी l साथ ही दल्ली राजहरा के ऐतिहासिक सायडींग मेला जो की प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है तथा नवरात्रि के दसवे दिन मनाया जाने वाला दशहरा पर्व की शुरुआत भी इन्हीं कर्मचारियों के द्वारा किया गया था l जिसमें प्रमुख रूप से खुमान साहू खोरबाहरा साहू रूपलाल साहू जैसे कई नाम है l वर्तमान पीढ़ी इसे आज भी जारी किए हुए हैं l रूपलाल साहू ने बताया कि मां दुर्गा की स्थापना के लिए उन्हीं कर्मचारियों द्वारा निर्मित बजरंगबली मंदिर जिसे घोड़ा मंदिर के नाम से जाना जाता है l

वहां के कुंड से जल लाकर मां दुर्गा के लिए स्थापित ज्योतिकलश में डालकर प्रज्वलित किया जाता है l यहां पर स्थापित मां दुर्गा की पूजा के लिए आसपास के वार्डो से भी लोग आते हैं l दुर्गा स्थापना के बाद अष्टमी के दिन हवन से पहले नौ कन्या पूजा की जाती है l

2005 के आसपास जब सुखीराम खरे दुर्गा स्थापना समिति के अध्यक्ष थे उन्होंने नवकन्या पूजन को नया रूप देने के लिए एक विशेष परंपरा को शुरुआत किया था l उनके अध्यक्षता में नौ कन्या को चंडी मंदिर से दुर्गा मंदिर लाने के लिए श्रद्धालु गण जमीन पर लेटते हैं l उनके ऊपर से होते हुए नौ कन्या गुजरती है l लोगों की संख्या इतनी रहती है कि नौ कन्या का पैर जमीन पर नहीं पड़ता l एक के बाद एक सैकड़ो की संख्या में लोग जमीन पर लेटते जाते हैं l जोकि एक आकर्षण का केंद्र रहता है l चंडी मंदिर से लेकर दुर्गा मंदिर के बीच की दूरी लगभग 600 से 700 मीटर की होगी l 

➡️🔥🔅आस्था का प्रतीक है गांधी चौक की मां दुर्गा 🔅🔥⬅️

लोगों ने बताया कि नौ कन्या के पैरों के नीचे अपने आप को समर्पण करने से उनकी मनोकामना पूर्ण होती है तथा शारीरिक दोष भी दूर होता है l किसी के शरीर में यदि आसुरी शक्ति का वास हो तो वह समाप्त हो जाता है l ऐसा महसूस होता है कि मां स्वयं हमें आशीर्वाद दे रहे हैं l 

➡️🔥🔅कन्या पूजा के लिए पहुंचे थे नगर पालिका अध्यक्ष🔅🔥⬅️

कन्या पूजन के लिए विशेष रूप से तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा) रूपलाल साहू ,रोशन पटेल समिति के लोग भी उपस्थित हुए थे l जहां तोरण लाल साहू ने सभी नौ कन्या का पूजा अर्चना किया l उन्होंने नगर के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा l 

 रोशन पटेल ने बताया कि 3 अक्टूबर को दशहरा उत्सव मनाया जाएगा l जिसमे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम टेढ़ेसरा के “मोर मयारू संगी ” सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जाएगा l कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे से 3:00 बजे तक संपन्न होगा l
उन्होंने बताया कि गांधी चौक में पूर्व में रामलीला का कार्यक्रम हो होता था l जो कि अब समय अंतराल में बंद हो चुका है l लेकिन नगर में होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम में रूपलाल साहू बबली जनरल स्टोर के परिवार ही भगवान राम की लीला में पाठ करते आए हैं l

पहले उमेंद्र साहू नवीन साहू रितु निशांत साहू ईश्वर साहू और अब विशाल साहू भगवान राम की वेशभूषा में रहते हैं l आज भी नगर में रावण दहन के कार्यक्रम में में रूपलाल साहू का विशेष योगदान रहता है l

➡️🔥🔅संचालन समिति🔅🔥⬅️

अध्यक्ष रूपलाल साहू, उपाध्यक्ष डी. आर. भण्डारी ,सचिव बी.डी. मानिकपुरी ,कोषाध्यक्ष टोमन विनायक , नरेन्द्र ठाकुर , घनश्याम साहू संरक्षक रामजी ठाकुर , सुखित खरे , सुनील दा , रोशन पटेल , पुरन पुसरिया ,सलाहकार राजेन्द्र निषाद , गौरीशंकर गुप्ता , दीपक भगत , रोहित साहू , प्रधान सिंह कॉरैटी , नवीन साहू, अशोक साह ,उमेद साहू, भुवनेश्वर देवांगन एवं समस्त युवा एवं महिला सदस्यगण l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!