छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

6 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता कल्याण संघ ने रायपुर में किया धरना प्रदर्शन।

दल्ली राजहरा गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

👉शासन से कमीशन राशि में वृद्धि एवं ईपॉस मशीन के फिंगर प्रमाणीकरण में सुधार सहित 6 सूत्रीय मांग।

👉पीडीएस दुकानें बंद कर मांगो का किया समर्थन ।

👉डोंडी ब्लॉक पीडीएस संघ हुआ प्रदर्शन में हुए शामिल। 

👉5 अक्टूबर को चारामा से निकली पदयात्रा रायपुर पहुँची।

➡️🔥🔅समाचार🔅🔥⬅️

छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता कल्याण संघ के तत्वाधान में विक्रेताओं ने शासन से कमीशन राशि में वृद्धि एवं ईपॉस मशीन के फिंगर प्रमाणीकरण में सुधार करने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गत 5 अक्टूबर से चारामा से निकाली पदयात्रा के पांचवें दिन नया रायपुर स्थित तूता में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में डोंडी ब्लॉक पीडीएस संघ विक्रेताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में अपनी अपनी दुकान बंद कर सम्मलित हुए सम्मलित होने वालों में अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान संजय रस्तोगी संतोष पाण्डेय बी एस एन मूर्ति जेब सिंह चुरेन्द्र सुधीर दास उमाशंकर गुप्ता शंकर जैसवाल राजेश मिश्रा अमित मंगर शिवदयाल सर्वा हरिश्चंद्र यादव रामकुमार टोमेश सिन्हा राजकुमार साहू विक्टर जॉन राजेन्द्र सहित विक्रेता संचालक शामिल हुए। उक्त जानकारी सुरेंद्र चौहान ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी द्वारा दी गई।

➡️ 6 सूत्री मांगे⬅️

 1. कमीशन वृद्धि करने बाबत् :-
👉 (a) NFSA राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले 90 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन तथा CGNFSA छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा योजना में मिलने वाले 30 रूपये प्रति क्विंटल खाद्यान्न में राज्य सरकार द्वारा राज्यांश कमीशन वृद्धि कर 300 रूपये प्रति क्विंटल का प्रावधान लागू किया जावे
👉 (b) छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न सेवा सहकारी समितियों के राशन दुकान के विक्रेताओं को मासिक 30,000/- (तीस हजार रूपये) मानदेय देने की प्रावधान लागू किया जावे।
👉(C) छत्तीसगढ़ राज्य में सभी आवश्यक खाद्य सामग्रीयों का जैसे मध्यान भोजन, पूरक पोषण आहार, छात्रावास, अमृत नमक, गुड़, चना, शक्कर आदि वित्तरण करने पर 300 रूपया प्रति क्विंटल कमीशन में वृद्धि किया जावे।
 ➡️ 2. सरकार द्वारा हैंडिंग लॉस झड़त प्रतिपूर्ति कमी के लिये 3 प्रतिशत अतिरिक्त खद्यान्न दिया जावे।
➡️ 3.सरकार द्वारा प्रति वर्ष वेइंग मशीन स्टेम्पिंग कार्य निःशुल्क करवायी जाये।

 

➡️ 04 उचित मूल्य दुकानों में 150 क्विंटल से कम खाद्यान्न आबंटन वाली दुकानों में प्रोत्साहन राशि वित्तीय पोषण राशि के नाम से शाल में एक बार दिया जाता है। 2023 _ 24 एवं 2024- 25 का राशि लंबित है। जिसे तत्काल प्रदाय किया जावे।
➡️ 05. भारत सरकार के निर्देशानुसार प्वांइट ऑफ सेल उपकरण के माध्यम खाद्यान्न वितरण करने के लिये अतिरिक्त मारजीन राशि 21 रूपये प्रति क्विंटल 1 अप्रैल 2022 से लागू किया गया है जो आज दिनांक तक लंबित है जिसे अविलंब प्रदाय किया जावे।
➡️ 6. सेंट्रल पूल (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013) के तहत वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न का कमीशन अप्रैल 2022 में 70 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ोत्तरी कर 90 रूपये प्रति क्विंटल किया गया है। किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछले 2 साल का 20 रूपये प्रति क्विंटल अंतर कि राशि आज तक अप्राप्त है। जिसे तत्काल प्रदाय किया जावे।
 प्रतिलिपि उन्होंने इनको सौपा है l
👉01 खाद्य सचिव महोदया खाद्य नागरिक अपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर।
👉02 खाद्य संचालक खाद्य नागरिक अपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर ।
👉03 कलेक्टर महोदय समस्त जिला छत्तीसगढ़ ।
👉04 खाद्य अधिकारी समस्त जिला छत्तीसगढ़

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!