छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
महामाया खदान के बंद कार्य को चालू करने के लिए पांच संगठनों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

दल्ली राजहरा शुक्रवार 31 अक्टूबर202 2025 भोजराम साहू 98937 65541
16/10/2025 से लगातार ग्रामीणों के द्वारा महामाया खदान में अपनी मांगों को लेकर जाम लगाकर ठेका श्रमिको और परिवहन के कार्य को बंद करने से जितने भी आयरन , लोडिंग व ट्रांसपोर्टिंग परिवहन ठेका श्रमिक वर्षों से कार्यरत है । जिसमें लगभग 250 श्रमिक महामाया माइंस में हमारे संगठनों से है जिसमें 190 श्रमिक पास के ग्रामीणों द्वारा कुमुकट्टा, कोपेडेरा ,नलकसा पंचायत में निवास करने वाले है और 60 श्रमिक दल्ली राजहरा में निवास करते है । ठेका श्रमिक अपने ड्यूटी का उपस्थिति ( हाजिरी ) दर्ज नहीं करा पा रहे है । इसी खदान में कार्यरत नियमित कर्मचारी भी अपने कार्यस्थल(महामाया माइंस) में उपस्थित नहीं हो पा रहे है किन्तु उनकी हाजिरी राजहरा मुख्यालय में दर्ज किया जा रहा है । हाजिरी नहीं तो पेमेंट नहीं नियम के चलते जितने भी ठेका श्रमिको में रोजी रोटी की समस्या आ गई है और आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ रहा है इस विषय में प्रबंधक और SDM को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया गया ।

आज दिनांक 30/10/2025 को छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ, छत्तीसगढ़ मांईस श्रमिक संघ, ग्राम विकास संगठन, संयुक्त खदान परिवहन संघ और मजदूर मालक,चालक परिवहन संघ पांचो संगठनों ने एक साथ मिलकर जिला कलेक्टर सुश्री दिव्या मिश्रा जी को ज्ञापन दिया और श्रमिकों एवं परिवहन मालिकों को हो रही समस्या से अवगत कराया ।

सभी संगठनों के द्वारा जिलाधीश महोदया के समक्ष विशेष रूप से ग्रामीणों के द्वारा अपनी मांगो के लेकर चक्काजाम लगाकर खदान के काम को बंद करने से सभी ठेका श्रमिको में बेजोरगारी की स्थिति आ गयी और आर्थिक स्थिति खराब होने से सभी श्रमिकों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं परिवहन मालिकों और चालकों को हो रहे परेशानी के बारे में चर्चा हुई जिसमें महामाया माइंस के आयरन और लोडिंग व ट्रांसपोर्टिंग ठेका कार्य में 60 गाड़ियां संचालित है । यह सभी गाड़ियां महामाया क्षेत्र व दल्ली राजहरा के ट्रांसपोर्टर्स की गाड़ियां है जो कि वर्षों से संचालित है! बी एस पी के ठेका नियमों के तहत् 05 वर्षों से अधिक पुरानी गाड़ियों को खदानों में संचालित करने में प्रतिबन्ध है,इसलिए लगभग सभी ट्रांसपोर्ट द्वारा 05 वर्ष से अधिक पुरानी गाड़ियों को हटाकर नयी गाड़ियों को फाइनेंस करा कर महामाया माइंस ठेकेदार के माध्यम से संचालित किया जाता है । उक्त सभी ठेका कार्य के परिवहन मालिक निम्न वर्ग के है एवं अपनी जीविका चलाने के लिए फाइनेंस कंपनियों के सुविधा प्राप्त कर गाड़ियों का क्रय किया है क्यों कि सभी की गाड़ियां फाइनेंस में ली गई है । अगर समय पर किस्त न दिया गया तो फाइनेंस कंपनियों द्वारा गाड़ियों को जप्त किया जा सकता है । कलेक्टर महोदया ने इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही है और जल्द से जल्द सभी ठेका श्रमिक और परिवहन की गाड़ियों को पुनः काम चालू करवाने का आश्वासन भी दिया है । सभी संगठनों के द्वारा कलेक्टर महोदया जी के जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करने उम्मीद के साथ जिला कलेक्टर सुश्री दिव्या मिश्रा मैडम जी का धन्यवाद किया ।

इस मौके पर सभी संगठनों के प्रमुख लोगो ने अपनी उपस्थिति दी CGRKSS के महासचिव श्री अनिल यादव जी ने कहा जितने भी ठेका श्रमिक है उन सबकी परेशानी सभी संगठनों की परेशानी है ऐसे स्थिति में सभी संगठनों का साथ होना जरूरी है इससे श्रमिकों हिम्मत मिलते रहेगा और सभी संगठनों का साथ रहा तो कोई भी श्रमिक कभी अपने रोजी रोटी के लिए न परेशान नहीं होगा संगठन हमेशा श्रमिकों के लिए और उनके हित के लिए आंदोलन करता आया है आगे भी हमेशा करता रहेगा और श्रमिकों के साथ उनकी हर एक समस्या के समाधान के लिए खड़ा रहेगा ।





