विविध
“शाला की गतिविधियों से बच्चों सीखने और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ।”:– रत्ना हिरवानी (जनपद सदस्य डौंडी )

दल्ली राजहरा शुक्रवार 14 नवंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
(बाल दिवस के अवसर पर संकुल पटेली के सभी शालाओं में हुए विविध आयोजन।)

14 नवम्बर शुक्रवार को बाल दिवस के मौके पर संकुल केंद्र पटेली अंतर्गत समस्त प्राथमिक शालाओं में एफ़ एल एन मेला व समस्त पूर्व माध्यमिक शाला व हायर सेकंडरी स्कूल पटेली में विज्ञान गणित मॉडल प्रदर्शनी रंगोली – मेहंदी प्रतियोगिता व आंनद मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य रत्ना हिरवानी ने बच्चो को बाल दिवस की बधाई देते हुए बच्चो को इस मेले के माध्यम से अधिक से अधिक सीखने व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के की प्रेरक बाते की।

इस मौके पर संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य एवं संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू ने बताया कि प्राथमिक शालाओं में एफ़ एल एन मेला के तहत “करके देखबो ,सिख के रहिबो” थीम पर आधारित मेला आयोजित किया गया। जिसमे एक अवधारणा एक स्टाल ,बच्चो को स्वयं से सीखने आधारित गतिविधि कराया गया।
समस्त स्टाल के प्रभारी सम्बंधित कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थी थे, जिन्होंने प्रतिभागी बच्चों का पंजीयन व हिंदी, गणित, अंग्रेजी व अन्य विषय आधारित गतिविधियों के बारे में बताए व अधिकांश बच्चे स्वयं से गतिविधि कर सीखने का प्रयास किया।

एफ़ एल एन के चार ब्लाक मॉडल आधारित गतिविधि- अक्षर पहचान, जादू की पोटली,शब्द निर्माण, स्थानीय मांन, बॉडी पार्ट्स, जोड़ना घटाना, अंकों का ज्ञान इत्यादि पर स्टॉल लगाया गया।

इसी प्रकार हायर सेकंडरी स्कूल पटेली में- बच्चो ने मेंहदी प्रतियोगिता-रंगोली प्रतियोगिता ,विज्ञान गणित मॉडल प्रदर्शनी व जलेबी दौड़ कुर्सी दौड़ स्लो साइकिल व अन्य आकर्षक खेलो में बढ़चढ़ कर भाग लिए। उपस्थित अतिथियों-पालको ने समस्त स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन कर गतिविधियों को सराहा।

इस आयोजन में जनपद सदस्य रत्ना हिरवानी,सरपंच बाबूलाल सिहारे अध्यक्ष ईश्वर लाल ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि देवल सिंह रावटे, शिक्षाविद गणेश राम साहू, थनेश्वरी ठाकुर, पुनीत राम तारम, संध्या कुलदीप, रितेश कुमार,असित दास सुनीता शर्मा विद्या भुआर्य, त्रिवेणी चौरका, गोपिका राजपूत, सोमेश्वर देव कोर्राम, परसादी राम भुआर्य, झुमक लाल मसियारे, सहित समस्त स्कूली बच्चे उपस्थित थे।






