विविध

“मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में हुआ मितानिनों का सम्मान”..!

दल्ली राजहरा मंगलवार 25 नवम्बर 2025भोज राम साहू 9893765541

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के द्वारा आज मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन सभागार में किया गया । मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा थे । विशेष अतिथि सौरभ लूनिया भाजपा जिला महामंत्री, समर्थ लखानी,पार्षदगण विरेंद्र साहू, अनिता सोनवानी, अरुणा रामटेके, मोनिका साहू, निर्मल पटेल, रेखा सहारे, पुसई साहू, मालती निषाद थे ।

मितानिन जिला समन्वयक शकुन दास ने मितानिन कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी, मितानिन एक स्वयं सेवी कार्यकर्ता है, जो अपने क्षेत्र के पारा मुहल्ला में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है । शासन के द्वारा कोई मानदेय नहीं मिलता है । मितानिन शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुँचती है । माताओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य का देखभाल करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संपादन में सहयोग प्रदान करती है । शान द्वारा अंकित कार्यों के लिए उन्हें क्षतिपूर्ति के रूप में राशि दी जाती है मितानिन का काम है लोगों की मदद करना । उन्होंने अंत में कहा मितानिन शासन की एक ऐसी अंतिम कड़ी है जो शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाती है । हमारे दल्ली राजहरा में पूरे 27 वार्डों में 43 मितानिन कार्य कर रही है ।

तोरण लाल साहू ने कहा मितानिन का कार्य सराहनीय है जो नगर में नि:शुल्क सेवा प्रदान करते हैं, जब भी वार्ड में स्वास्थ्य सेवा की जरूरत पड़ती है तुरंत सेवा देते हैं । आप सभी लोगों की उज्जवल भविष्य की मै कामना करता हूँ । आप लोगों को जो भी सहयोग की जरूरत हो मै देने को तैयार हूँ ।

 

संचालन स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने किया, आभार व्यक्त प्रशिक्षक मंजू ने किया ।नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू ने समस्त मितानिन गण का श्रीफल से सम्मान किया । आयोजन में प्रशिक्षक गण रेश्मा खान, अश्विनी सोरी, निर्मला शुक्ला, ज्ञानेश्वरी, सहित मितानिनगण उपस्थित थे ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!